इनरव्हील क्लब ऑफ शक्ति ने होरर गेटअप में किया मिशन ममता थीम पर समूह नृत्य, दूसरी बार मिला प्रथम स्थान | inerwheel club or shakti ne horror gate up main kiya misssion mamta

इनरव्हील क्लब ऑफ शक्ति ने होरर गेटअप में किया मिशन ममता थीम पर समूह नृत्य, दूसरी बार मिला प्रथम स्थान

इनरव्हील क्लब ऑफ शक्ति ने होरर गेटअप में किया मिशन ममता थीम पर समूह नृत्य, दूसरी बार मिला प्रथम स्थान

गर्वनर ने क्लब की पदाधिकारी एवं सदस्याओं के कार्य की सराहना की 

झाबुआ (मुर्तुजा भाई पिटोलवाला) - गत 22 सितंबर को इनरव्हील क्लब 304 की डिस्ट्रीक्ट रैली महू में आयोजित की गई। जिसमें मप्र के करीब 30 से अधिक क्लबों ने सहभागिता की। रैली के माध्यम से क्लब सदस्यों को टेलेंट दिखाने हेतु मंच प्रदान किया गया। जिसमें इनरव्हील क्लब झाबुआ शक्ति ने होरर गेटअप में मिषन ममता थीम पर समूह नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया और झाबुआ क्लब को यह दूसरी बार प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। साथ ही 304 गर्नवर ने इस दौरान क्लब की सदस्याओं के कार्यों की सराहना भी की। 

इनरव्हील क्लब आॅफ शक्ति झाबुआ की संस्थापक डाॅ शैलू बाबेल एवं अध्यक्ष शीतल जादौन (यादव) ने बताया कि महू रैली में मंच परफारमेंस में क्लब द्वारा इनरव्हील की नेषनल थीम मिषन ममता पर डांस प्रस्तुत किया गया, जिसकीसभी ने प्रसंषा करते हुए क्लब को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ज्ञातव्य रहे कि पिछले वर्ष भी क्लब द्वारा मप्र की राजधानी भोपाल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान अर्जित किया था। इस दौरान क्लब की नेहा संघवी ने बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट में दूसरा स्थान पुरानी जिंस से बैग बनाकर प्राप्त किया, वहीं विधि धारीवाल ने फायर लेस कुकींग मे दूसरा स्थान ड्रायफ्रूटस और खजूर के लड्डू बनाकर हासिल किया। दोनो की परफारमेंस पर 304 गर्वनर ने उन्हें एसोसिएषन में भेजने का निर्णय लिया। साथ ही क्लब की उदयपुर में होने वाली नेशनल कांफ्रेंस हेतु आमंत्रित किया। इस अवसर पर क्लब की सचिव ऋतु सोडानी, निक्की जैन, हंसा कोठारी आदि भी उपस्थित थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post