दिव्यांग परीक्षण, चिन्हाकन शिविर का आयोजन किया गया
तिरला/धार (बगदीराम चौहान) - जनपद स्तरीय दिव्यांग परीक्षण / चिन्हाकन शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन, तिरला में आयोजित किया गया।इस शिविर में अस्थि बाधित 52, श्रवण बाधित 03, द्दष्टि बाधित 04, एवं मानसिक विकलांग 03 इस प्रकार कुल 62 दिव्यांगों ने उपस्थित होकर पंजीयन कराया ।शिविर में उपस्थित दिव्यांगों को सुश्री राधा डावर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तिरला ने शासन द्वारा दिये जाने वाली सुविधाएं एवं योजनाओं से अवगत कराया ।उसके पश्चात् शिविर में उपस्थित 02 सदस्यीय चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. मोहन जमरा , अस्थी रोग विशेषज्ञ एवं डॉ. सौरभ बौरासी, नेत्ररोग विशेषज्ञ के द्वारा दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर विभिन्न प्रकार के उपकरण जैसे ट्राय सिकल, , व्हील चेयर, वैशाखी छडी व श्रवण यंत्र दिये जाने की सलाह दी गई, जो आगामी शिविर के माध्यम से वितरित किये जावेंगे । इस कार्यक्रम में श्री दुर्गालाल कटारे, सरपंच ग्राम पंचायत तिरला एवं विकासखंड तिरला के अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
Tags
dhar-nimad