इंदौर इच्छापुर हायवे, नर्मदा पुल बंद
बडवाह (गोविंद शर्मा) - मप्र में लगातार हो रही बारिश के बाद इन्दिरा सागर और ओम्कारेश्वर बांध से लगातार पानी छोड़े जाने से बडवाह में भी नर्मदा नदी उफान पर है। मध्यप्रदेश के बड़वाह स्थित मोरटक्का पुल पर नर्मदा नदी खतरे के निशान के ऊपर पहुँचने से जिला प्रशासन द्वारा ऐहतियात के तौर पर इंदौर-इच्छापुर स्टेट हाईवे पर नर्मदा नदी पर बने मोरटक्का ब्रिज पर आवागमन बंद कर दिया गया है। दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतार लगी है। पुल बन्द किये जाने के बाद वाहनों के रूट डायवर्ट किये जा रहे है। पुलिस और प्रशासन की टीम फोर्स के साथ मौके पर मौजूद है।
ओंकारेश्वर बांध के 18 गेट खोलकर 16 हजार क्यूमेक्स पानी छोडने के बाद नर्मदा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। वही मोरटक्का पुल से नर्मदा नदी खतरे के 163.980 निशान से ऊपर 164.900 बह रही है। प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए पुल से फिलहाल आवागमन के लिए बंद कर दिया है और मार्ग के दोनों तरफ फोर्स तैनात कर नजर रखी जा रही है।
Tags
khargon