वीआईपी बंगले में घुसकर बकरे ने मचाया उत्पात, रात भर पुलिस कस्टडी में रहा बंद | Vip bangle main ghus kr bakre ne machaya utpad

वीआईपी बंगले में घुसकर बकरे ने मचाया उत्पात, रात भर पुलिस कस्टडी में रहा बंद

वीआईपी बंगले में घुसकर बकरे ने मचाया उत्पात, रात भर पुलिस कस्टडी में रहा बंद

मुरैना (संजय दीक्षित) - सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के वीआईपी बंगले में एक बकरा कून्द कर घुस गया।बकरे की सूचना तुरन्त पुलिस को दी गयी।पुलिस ने बकरे को पकड़कर थाने में बंद कर दिया।जैसा कि पुलिस थाने में चोर बदमाशों को बंद होते देखा और सुना होगा,ऐसा ही वाख्या मुरैना की सिटी कोतवाली में देखने को मिला जिसमें पूरी रात बकरे को पुलिस कस्टडी में गुजारनी पड़ी।बकरे का कसूर सिर्फ इतना था कि वह वीआईपी बंगले में कूदकर घुस गया।सुबह बकरे के मालिक को पता चला कि उसका बकरा सिटी कोतवाली थाने में बंद है। तो कोतवाली पहुंचा और अपने बकरे को सिटी कोतवाली से छुड़ा कर ले गया। जानकारी के अनुसार दीपक बाल्मिक का बकरा शनिवार की शाम को भागकर एक वीआईपी बंगले में कूदकर घुस गया।बंगले में घुसकर उत्पात मचाने लगा।तभी बंगले में खड़े सिपाहियों ने बकरे को पकड़कर पुलिस को सूचना दी और  बकरे को पुलिस कस्टडी में बंद करा दिया।चूकिं मामला वीआईपी बंगले से जुड़ा हुआ था तो पुलिस ने तप्तरता दिखाते हुए बकरे को सिटी कोतवाली में बंद कर दिया।एक बेजुबान जानवर को पूरी रात भर पुलिस कस्टडी में मोटरसायकिल से बांध कर रखा गया था। दूसरे दिन पुलिस ने रोजनामचा में बकरे के मालिक का नाम पता दर्ज कर बकरे को मालिक की सुपुर्दगी में दे दिया।                            

Post a Comment

Previous Post Next Post