बालिकाओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया | Balikao ka prashikshan ayojit kiya gaya

बालिकाओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया


थांदला (कादर शेख) - एकीकृत बाल विकास परियोजना थांदला के अंतर्गत आज दिनांक 9 नौ 2019 को राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत एक दिवसीय किशोरी बालिकाओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत किशोरी अवस्था में पोषण का महत्व के बारे में बताया गया जिसमें किशोरी बालिकाओं की सही उम्र किशोरावस्था में होने वाली परिवर्तन आवश्यक खाद्य पदार्थ एनीमिया का विषय एनीमिया पहचान आदि पर विस्तृत जानकारी दी गई एमपी बीएससी सागर पात्रे सर द्वारा सभी जानकारी दी गई एवं मनोहर सिसोदिया गंभीर एनिमा के बारे में बताया गया जिसमें महिला बाल विकास विभाग थांदला से राकेश पंचाल बरखा देवी पुष्पा डोडिया गायत्री शुक्ला भूरिया रीना गणावा रंजीता रावत प्रेमा मैडम वंदना रेखा भूली आदि उपस्थित रहे उस सभी किशोरी बालिकाओं को राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत पूरे माह की जानकारी दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post