पुलिस द्वारा त्यवहारों को लेकर शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए की अपील | Police dwara tyoharo ko lekar shanti vyavastha banaye rakhne ke liye ki apil

पुलिस द्वारा त्यवहारों को लेकर शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए की अपील


पुलिस द्वारा त्यवहारों को लेकर शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए की अपील

प्रशासन अपने दल बल के साथ शहर में सायरन हूटर के साथ फ्लैग मार्च निकाला 



सिंगरौली (अनिल दुबे) - आगामी गणेशोत्सव मूर्ति विसर्जन एवं मोहर्रम पर्व को लेकर शहर वासियो से शांति ब्यवस्था बनाये रखने भारी बल के साथ पुलिस ने रविवार शाम पैदल फ्लैग मार्च निकाला ,बैढन विन्ध्यनगर ,नवानगर के गलियो से मेन रोड से होते हुये गोल मार्केट में सभा की गई इस दौरान जनमानस को संबोधित करते हुए एस पी अभिजीत रंजन ने कहा कि शांति एवं श्रद्धा पूर्ण माहौल में तिथि त्यौहार मनाये किसी भी तरह का धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने वाले लोग बख्से नही जाएंगे तथा किसी भी तरह की न्यूसेंस क्रिएट करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी। इस फ्लैग मार्च में सीएसपी अनिल सोनकर ,बैढन टीआई अरुण पांडेय,विन्ध्यनगर टीआई मनीष त्रिपाठी,नवानगर टीआई यूपी सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।


पुलिस द्वारा त्यवहारों को लेकर शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए की अपील

Post a Comment

Previous Post Next Post