ज्ञापन सोप कर कार्यवाही की मांग की
धमानोद (मुकेश सोडानी) - आबकारी के सहायक आयुक्त के तथाकथित हुए ऑडियो वायरल में प्रदेश के मंत्री व विधायक हीरालाल अलावा का नाम भी उछाला जा रहा है इसी से जयस संगठन में भारी रोष व्याप्त है।इसी को लेकर शनिवार धामनोद जयस के नेतृत्व में ऑडियो वायरल करने से संबंधी जांच एंव अपराधीयो पर प्रकरण दर्ज करने संबंधी ज्ञापन पुलिस थाना धामनोद के थाना प्रभारी दिलीप चौधरी को सौंपा गया जिसमे जयस के धार जिला अध्यक्ष ठाकुर देवराज मल्होत्रा देव मुकाती गणेश ठाकुर दीनदयाल मुवेल,हिमालय दांगी,ओम कटारे सुरेश बुंदेला रंजीत भाभर जितेंद्र बरिया,राजा दहाना आदि उपस्थित थे
Tags
dhar-nimad