कुनबी पटेल समाज के एक ओर बच्चे ने किया नाम रोशन
धामनोद (मुकेश सोडानी) - शहर के समीप डोल ग्राम के नवयुवक दीप पटेल पिता लक्ष्मीनारायन पटेलजो कि लवकुश सीरियल में मंत्र के डुप्लीकेट का रोल निभा रहे है जल्द कलर्स चैनल पर आ रहे है इससे पहले भी कुनबी पटेल समाज के विशाल पटेल भी चंद्रगुप्त मौर्य , लवकुश , राधाकृष्ण में काम कर ही रहे है
दीप पटेल से पूछने पर उन्होंने बताया कि महेश्वर में कई बार फ़िल्म की शूटिंग देखने गया उस दौरान लगा मुझे की में भी कुछ करना है और मेरे इस सपने को पूरा करना है परंतु ऐसा मौका कही मिला नही उसी दौरान एलेक्स फ़िल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर एलेक्स यादव से मुलाकात की तो उनसे मैंने फिल्म इंडस्ट्रीज में काम करने की पेशकश की इस दौरान उन्होंने मेरे भीतर के कलाकार को देखा परखा और तुरंत मुझे ये मौका देते हुए शूटिंग पर पहुचा दिया ओर मुझे अपने सपने को पूरा करने का मौका मिला इस दौरान कुनबी पटेल समाज ने दीप ओर विशाल दोनों अदाकारो का सममान किया डायरेक्टर एलेक्स यादव से संवाददाता द्वारा कुछ प्रशन पूछे गए जिसमे उन्होंने बताया कि एलेक्स फ़िल्म प्रोडक्शन का मुख्य उद्देश्य एक ही है कि मध्य प्रदेश के कलाकारों और छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाकर उन्हें सही मौका दिलवाला उन्होंने बताया कि हम देखते है कि अलग अलग राज्यो में अलग अलग भाषाओ में फ़िल्म व सीरियल बनाये जाते है परंतु मध्य प्रदेश की कोई एक भाषा सेली नही है जिसके चलते कलाकारों को मुम्बई का रुख करना पड़ता है और कई कठनाइयों का सामना करना पड़ता है परंतु हमारे द्वरा उन कठिनायों को दूर कर कलाकारों को मौका दिया जा रहा है।
Tags
dhar-nimad