ग्रामीणो ने लगाये सरपंच-सचिव और विधायक मुर्दाबाद के नारे | Gramino ne lagaye sarpanch sachiv or vidhayak murdabad ke nare

ग्रामीणो ने लगाये सरपंच-सचिव और विधायक मुर्दाबाद के नारे



ग्रामीण पच्चीस वर्षो से लगा रहे सड़क निर्माण की गुहार

सरपंच-सचिव विधायक से लेकर आलाधिकारीयो तक लगा चुके गुहार

अमरवाड़ा (अमर जी) - अमरवाड़ा की ग्राम पंचायत सुखारीकला के ग्राम सुखारी खुर्द(ढाबा)से होकर हींगपानी तक तीन किलोमीटर रोड़ निर्माण को लेकर ग्रामीणो ने मोर्चा खोलते हुए सरपंच -सचिव के साथ साथ अमरवाड़ा विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाये ।

ग्रामीणोजनो का कहना है पिछले पच्चीस वर्षो से आलाधिकारीयो  को रोड़ निर्माण के संबंध मे ग्रामीणो द्बारा अवगत कराया गया है लेकिन आज दिन तक कोईअधिकारी  हमारी सुध लेने पहुचा है, वही सरपंच और सचिव को भी कई बार रोड़ निर्माण मामले को संज्ञान मे लाया गया है और ग्रामीणो द्बारा प्रस्ताव भी बनाकर दिए गये लेकिन पच्चीस वर्षो मे रोड़ निर्माण नही कराया गया ।और पिछले पंचवर्षीय चुनाव के दौरान विधायक महोदय को भी रोड़ निर्माण के संबंध मे अवगत कराया गया था ,जिसपर विधायक महोदय द्बारा चुनाव जीतने के बाद रोड़ निर्माण करवाने का आश्वासन भी दिया गया था लेकिन दो पंचवर्षीय चुनाव जीतने के बाद भीअभी तक कोई निर्माण नही किया गया।  

ग्रामीणो का कहना है- कि यदि हमारी रोड निर्माण की मांग पूरी नही की जाती है तो आने वाले सरपंच चुनाव से लेकर पंचवर्षीय चुनाव का हम बहिषकार करेंगे कोई वोट नही देंगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post