फुट तालाब में आयोजित गरबा महोत्सव में अहमदाबाद, बड़ौदा और इंदौर केँ अंतराष्ट्रीय कलाकारों केँ साथ स्थानीय मातृशक्ति भी करेंगी गरबारास
पहला समूह पुरुस्कार 1 लाख 21 हजार होगा
मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - मध्यप्रदेश केँ प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्रीवनेश्वर मारुती नँदन हनुमान मंदिर फुट तालाब पर आयोजित होने वाले मध्य प्रदेश के सबसे बड़े गरबा महोत्सव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है l आयोजन का ये 10 वा वर्ष है l आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य और मध्य प्रदेश के समाजसेवी श्री सुरेश पूरणमल जैन , राजेश रिंकू जैन, जैकी जैन और मंदिर केँ महंत श्रीमुकेसदास जी महाराज ने बताया कि भोजन को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर दी गई हैँ।
आयोजन में इस बार अहमदाबाद बड़ौदा और इंदौर के साथ स्थानीय गरबा दल भी माँ की आराधना के लिए पहुँचेंगे l से और 7 अक्टूबर को भारत की प्रसिद्ध भजन और गरबा गायिका शहनाज अख्तर हुई आयोजन में आकर अपनी प्रस्तुतियाँ देंगी l फागण में इस बार विशेष रूप से महिलाओं पुरुषों के बैठने के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है साथी पर्याप्त संख्या में स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा सभी की सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारियाँ की गई है l बाहर से आए कलाकारों द्वारा मंच के साथ-साथ गरबा प्रांगण में आकर्षक और मनोहारी विद्युत सज्जा की गई है l आयोजन समिति केँ महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्या श्रीमति सीमा जैन , पूजा जैन, पूर्वा जैन , बिन्नी , अंतिमबाला जैन ने बताया कि 29 सितंबर को फ़ूटतालाब में श्रीरामभक्त हनुमान केँ पवित्र प्रांगण में शुभ महूर्त में विद्वान पंडितों केँ मंत्रोउच्चार केँ बीच माँ की घटस्थापना की जायेगी l इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, नगर और जिले केँ गणमान्य नागरिकों केँ साथ मातृशक्ति की आस्थाओं से ओतप्रोत उपस्थिति रहेगी l प्रतिदिन शाम 8 बजे माँ की महाआरती की जाएगी l उसकें पश्चात मध्य प्रदेश केँ इस गौरवशाली आयोजन का श्रीगणेश माँ केँ गरबो केँ साथ होगा l भाइयों समिति के आयोजन समिति के युवा मंडल के सदस्य जैकी जैन ने बताया कि श्रेष्ठ गरबा करने वाले समूहों को विभिन्न पुरस्कार दिए जाएंगे समूह केँ लिए पहला पुरस्कार 1 लाख 21 हजार का होगा l उल्लेखनीय हैँ की इस आयोजन में प्रतिवर्ष जिले के राणापुर सारंगी पेटलावद, थांदला, झाबुआ और पास केेँ अलीराजपुर, उज्जैन, बदनावर और गुजरात के साथ राजस्थान राज्य के भी लोग बड़ी संख्या में पहुँचतें हैँ l श्री जैन ने जिले व प्रदेश की धर्म प्रेमी जनता से इस आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया हैँ।
Tags
jhabua