घिरौना सरकार पर संतों का विशाल सम्मेलन हुआ आयोजित | Ghirona sarkar santo ka vishal sammelan hua

घिरौना सरकार पर संतों का विशाल सम्मेलन हुआ आयोजित, विधायक सहित काफी संख्या में पहुँचे भक्तगण

घिरौना सरकार पर संतों का विशाल सम्मेलन हुआ आयोजित

मुरैना (संजय दीक्षित) - अनंत चतुर्दशी के विशेष अवसर पर सिद्ध तपो स्थल घिरौना सरकार के सानिध्य में श्री श्री 1008 प्रेमदास जी महाराज द्वारा गुरूवार को संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के साधु संतों ने भाग लिया। सम्मेलन में श्री श्री 1008 हरिदास जी महाराज नागाजी जरेरूआ सरकार भी उपस्थित रहे। संत उपाधियों को लेकर जरेरूआ सरकार प्रतिवर्ष यह आयोजन करते हैं। जिसमें साधु संतों का भण्डारा भोजन प्रसादी के साथ-साथ विशेष दक्षणा से संतजनों का सम्मान किया जाता है। यहां बता दें कि घिरौना सरकार पर पवन पुत्र हनुमान जी की सिद्ध मूर्ति है और यहां भक्तजनों की मनोकमानाएं पूर्ण होती है इस कारण पिछले 15 या 20 वर्षों से भक्तों की संख्या बढती जा रही है। मंदिर पर सेवक के रूप में कई लोग काम करते हैं लेकिन श्री घिरौना कृपा सेवा समिति के भक्त महेश व्यास और समूची टीम मंदिर की सेवा में समर्पित होकर कार्य करते हैं। भण्डारे का आयोजन गुरूवार सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक चलता रहा। 10 हजार से अधिक साधू संत और भक्तजनों ने भण्डारे की प्रसादी ग्रहण की और संतजनों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर राजनैतिक और पत्रकार, उद्योगपतियों ने भी पहुंचकर संत सेवा का लाभ उठाया। घिरौना सरकार का आशीर्वाद लेने के लिए  विधायक डण्डौतिया पहुँचे।

समाज और धर्म के प्रति अपनी श्रद्धा रखने वाले विधायक गिर्राज डण्डौतिया ने जिले भर से आये संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए विशाल भण्डारे में घिरौना सरकार पर पहुंचकर संतजनों का आशीष प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री डण्डौतिया ने कहा कि हम सब को सामाजिक और धार्मिक ज्ञान की सीढी चढाने वाले साधू संतजन ही होते हैं। इनकी विशेष कृपा से ही हम सबका मनोबल आगे बढता है। मैं इसलिए यहां उनका आशीष लेने पहुंचा था। उनके साथ कांग्रेस के अन्य नेतागण भी उपस्थित थे।              

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News