आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जन जाति युवा संघ (नाजी) के दुवारा पूरे प्रदेश में यात्रा निकाली जा रही हैं | Adivasi chhatr sangh ewam rastriy anisuchit jati jan jati yuva sangh

आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जन जाति युवा संघ (नाजी) के दुवारा पूरे प्रदेश में यात्रा निकाली जा रही हैं, भोपाल में होगा समापन

आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जन जाति युवा संघ (नाजी) के दुवारा पूरे प्रदेश में यात्रा निकाली जा रही हैं

अलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - पूरे देश एवं प्रदेश मे दिनों दिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर एसीएस एवं नाजी छात्र संगठन के दुवारा बेकलॉग पद भर्ती एवं शिक्षा सुधार यात्रा पूरे प्रदेश में निकली जा रही हैं, यात्रा टंट्या मामा गाता पहुचने पर आदिवासी समाज संगठनों एव आदिवासी छात्र संघ के पदाधिकारियों के दुवारा स्वागत किया गया।पियूष मुझाल्दे एसीएस के प्रदेश कोषाध्यक्ष ने कहा कि युवा भटक रहा है, राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका होती है, इसलिए युवाओं को देश की रीढ़ माना जाता है।लेकिन आज राज्य एवं देश की सरकारो दुवारा युवाओं की समस्याओं पर ध्यान नही दिया जा रहा है।जब बात एससी एवं एसटी वर्ग के युवाओं की आती हैं,तब सरकारों का रवैया ओर भी बदल जाता हैं।प्रदेश में एसटी वर्ग की 21.10 प्रतिशत एवं एससी वर्ग की 15.06 प्रतिशत जनसंख्या है, जो म0प्र0की कुल जनसंख्या का 36.16 प्रतिशत है।हमारे वर्ग के उत्थान के लिए संविधान में कई प्रावधान है सरकारों दुवारा अनेक कानून, नियम एवं योजनाएं बनाई जाने के बाद भी एससी एवं एसटी वर्ग के लोगो का जीवन स्तर ऊपर उठने के बजाय लगातार नीचे गिरता जा रहा है, समाज का जीवन स्तर सुधारने के लिए शिक्षा  के स्तर में सुधार जरूरी है, शिक्षा के निजीकरण पर रोक लगना चाहिए।इसलिए यह यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जा रही है। 5 अक्टूम्बर 2019  को राजधानी भोपाल में यात्रा का समापन किया जावेगा।

आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जन जाति युवा संघ (नाजी) के दुवारा पूरे प्रदेश में यात्रा निकाली जा रही हैं

हीरालाल मोरे एसीएस अध्यक्ष सेंधवा ने कहा कि वर्ष 2003 के बाद से आज तक प्रदेश में(1,08,000) एक लाख आठ हजार बेकलाक के रिक्त पद होने के बावजूद सरकार दुवारा हमारे वर्ग के पदों को नही भरा जा रहा है।जिससे युवाओं में आक्रोश है, दिनों दिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही है ।

प्रेमसिंह अजनारे एसीएस खण्डवा जिला अध्यक्ष ने कहा कि छात्रवर्ती एव आवास भत्तों,नवीन प्रवेश, छात्रावास व्यवस्था, नियमित प्रोफेसरों की नियुक्ति, तथा स्ववित्तीय एवं रोजगार मूलक पाठ्यक्रम के लिए छात्रों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसकी ओर कोई ध्यान नहीं देर हैं, इसके साथ ही 21 सूत्रीय मांगों को लेकर यह यात्रा निकाली जा रही है,बेकलाक भर्ती एवं शिक्षा सुधार यात्रा दिनाँक 26सितम्बर2019से  5 अक्टूम्बर 2019 तक निकली जा रही है, समापन अवसर पर अधिक से अधिक छात्र ,युवा,तथा बेरोजगार साथियो को भोपाल आने के लिए नेवता दिया ।इस अवसर पर एसीएस के मूलसिंह बंडोडिया, सांवलसिंह , जयस के विक्रम चोहान, अरविंद कनेश, मुकेश रावत,  राजेंद्र सोलंकी सुरेश सेमलिया आदि उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News