गणपति बब्बा को नम आंखों से दी बिदाई | Ganpati babba ko nam aankho se di bidai

गणपति बब्बा को नम आंखों से दी बिदाई


कल्याणपुरा (अली असगर कल्याणपुरा वाला) - सुबह से ही नगर में चहल पहल देखी गई वही गणपति बाबा की विसर्जन के लिए भी लोगों में सुबह से ही तैयारियां करते नजर आए दोपहर बाद गणपति बाबा की आरती कर उन्हें विसर्जन के लिए झांकियों के माध्यम से नगर में भ्रमण करवाया गया गुरुवार को जहां बाजार में रोनक नजर आई विसर्जन के लिए जरूरत की चीजें खासकर गुलाल बाबा मोरिया की पट्टियां और अन्य झांकी के साथ सजावट का सामान भी लोगों ने खरीद कर गणपति बाबा की झांकियां को बढ़-चढ़कर सजाया।

दोपहर बाद ग्रामीण अंचल से भी भक्तजनों का गणपति बाबा की झांकियों के साथ नगर में आना शुरू हुआ पूरे उत्साह के साथ डीजे साउंड पर बाबा को नम आंखों से विदाई देते हुए चल संभालो निकालकर विसर्जन के लिए ले जा रहे थे झांकियों में खासकर बच्चे एवं महिलाओं में भी खासा उत्साह नजर आ रहा था नगर की झांकियों को भी विशेष साज सज्जा की गई जय श्री गणेश व श्री साईं गणेश उत्सव मित्र मंडल कल्याणपुरा द्वारा महा आरती का आयोजन क्या गया था और भक्तजनों को प्रसादी वितरित की गई।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News