गणेश उत्सव मैं चल रहे रंगारंग आयोजन में मटकी फोड़ कर अथर्व मिस्त्री बने विजेता
झकनावदा (राकेश लछेटा) - गणेश उत्सव के चलते नीम चौक झकनावदा में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के तत्वाधान में विराजित गजानन जी महाराज की आरती गोपाल विश्वकर्मा द्वारा उतारी गई एवं प्रसादी ठाकुर विजय बहादुर सिंह राठौर की ओर से वितरित की गई। जिसके बाद समिति द्वारा मटकी फोड़ आयोजन रखा गया। जिसमें समस्त बाल गोपालो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ,जिसमें बड़ी मशक्कत के बाद अथर्व- राजेंद्र कुमार मिस्त्री ने मटकी फोड़ में विजय प्राप्त की।विजेता को समिति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
Tags
jhabua