गणेश उत्सव की मची धूम सार्वजनिक व घर-घर विराजे भगवान गणेश के हो रहे भजन कीर्तन | Ganesh utsav ki machi doom

गणेश उत्सव की मची धूम सार्वजनिक व घर-घर विराजे भगवान गणेश के हो रहे भजन कीर्तन


जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (योगिता बिहारे) - इन दिनों भगवान गणेश की अद्भुत झांकी देखने को मिल रही है, जुन्नारदेव डूंगरिया क्षेत्र में विराजे भगवान गणेश के दरबार में हर दिन रंगारंग कार्यक्रम भजन कीर्तन के आयोजन हो रहे हैं, आज डूंगरिया ग्राम में भगवान गणेश के दरबार में महिला मंडल द्वारा भजन का आयोजन रखा गया, जिसमें-गणपति को लग गई नजारिया, गोरा के गणेश, तेरी महिमा अपार, गणपति के लड्डू प्यारे हैं, ऐसे कई भजन,महिला भजन मंडल द्वारा प्रस्तुत किए गए, भजन को सुनते ही श्रोता झूम उठे।

Post a Comment

Previous Post Next Post