जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा 10 ओर 11 सितम्बर को झाबुआ जिला के भ्रमण पर | Jansampark mantri PC sharma

जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा 10 ओर 11 सितम्बर को झाबुआ जिला के भ्रमण पर

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मध्य प्रदेश शासन के विधि एवं विधायी कार्य  जनसंपर्क विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विमानन  धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के मंत्री पीसी शर्मा  झाबुआ के दो दिवसीय दौरे पर दिनांक 10 सितंबर मंगलवार को झाबुआ आ रहे हैं जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि मंत्री जी 10 सितंबर को पूर्वाहन 11:00 बजे भोपाल से निकलकर शाम 5:00 बजे झाबुआ स्थानीय सर्किट हाउस पर पहुचेंगे तथा वहां जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों से सौजन्य भेंट करेंगे मंत्री जी शाम 5:30 बजे स्थानीय निजी होटल दादाजी पहुंचकर पत्रकारों के साथ संवाद एवं चर्चा करेंगे तत्पश्चात शाम 6:30 बजे स्थानीय M2 होटल परिसर में पहुंचकर जिले के अधिवक्ताओं के साथ चर्चा एवं संवाद करेंगे माननीय मंत्री जी  रात्रि 8:00 बजे झाबुआ नगर के प्राचीन मंदिर गोवर्धन नाथ मंदिर एवं अन्य मंदिरों पर जाकर देव दर्शन करेंगे उनका रात्रि विश्राम झाबुआ में ही रहेगा दिनांक 10 सितंबर 11 सितंबर को प्रातः 8:00 बजे झाबुआ नगर स्थित  बड़े गणेश की झांकी के देव दर्शन करेंगे बाद में पूर्वाहन10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मुख्यमंत्री जी के निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित रहेंगे पीसी शर्मा 4:00 बजे स्थानीय सर्किट हाउस पहुंचेंगे तथा कांग्रेस पदाधिकारियों से चर्चा कर शाम 5:00 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे इस दौरान पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट रमेश डोशी विधायक वलसिंह मेडा वीरसिंह भूरिया  कलावती भूरिया पूर्व विधायक जेवियर मेडा युवा नेता डॉ विक्रांत भूरिया कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर रूपसिंह डामोर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर प्रवक्ता साबिर फिटवेल आचार्य नामदेव   सहित जिले के कांग्रेस पदाधिकारी  इस अवसर पर उनके साथ उपस्थित  रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post