गैल परिसर में हिन्दी कार्यशाला संपन्न | Gale parisar main hindi karyshala sampann

गैल परिसर में हिन्दी कार्यशाला संपन्न

गैल परिसर में हिन्दी कार्यशाला संपन्न

डॉक्टर चंचल ने अपनी ताजा कृतियां गैल महाप्रबंधक को भेंट की

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - गैल इंडिया लिमिटेड में हिन्दी पखवाड़े के अन्तर्गत आज हिन्दी कार्यशाला का आयोजन रखा गया। कार्यशाला काशुभारंभ गैल महाप्रबंधक रामराय टिडु , प्रख्यात साहित्यकार डॉक्टर रामशंकर चंचल , शिक्षाविद् सेवानिवत्त प्राचार्य सतीश भट्ट ,गैल अधिकारी ऐश कुमार बारा ,प्रेम बोहरा,सी आर डामोर ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर महाप्रबंधक टिद्दु ने झाबुआ गैल को राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान मिलने के शुभ समाचार से सभी को अवगत कराया। आपने यह भी कहा कि हम और अच्छा कार्य करें ताकि हमें दूसरा या पहला स्थान मिले। इस अवसर पर साहित्यकार डॉक्टर चंचल और सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री भट्ट ने भी अपने विचार रखे ।तत्पश्चात डॉ राम शंकर चंचल ने गेल महाप्रबंधक टिडु को अपनी ताजा मौलिक कृतियां भेंट की कार्यक्रम का संचालन गैल अधिकारी आर डामोर ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post