चोरो ने मचाया आतंक शटर उचकाकर किराना दुकान पर किया हाथ साफ | Choro ne machaya atank shatar uchkakar kirana dukan pr kiya hath saaf

चोरो ने मचाया आतंक शटर उचकाकर किराना दुकान पर किया हाथ साफ

चोरो ने मचाया आतंक शटर उचकाकर किराना दुकान पर किया हाथ साफ

जीराबाद पुलिस चौकी से मात्र 400 मीटर दूर की घटना

जीराबाद (महेश सिसोदिया) - बीती रात्री जीराबाद मे चोरो ने रात के 1 बजे ताड़ी बाजार जीराबाद मे कुलदीप राठौड़ की किराना दुकान की शटर छत मे लगाने वाली चेंनल से व बल्ली से उचकाकर किराना दुकान का सारा सामान थेलियो मे भरकर ले गए! वही आस पास वालो ने आवाज सुनकर जीराबाद चौकी पर सुचना दी जिस पर सुचना मिलने पर जीराबाद चौकी प्रभारी व उनकी टीम मोके पर पहुंची लेकिन जब तक चोर किराना दुकान पर हाथ साफ कर के चले गए थे! वही मेके से चोरो द्वारा तेल की पाउच निकल कर खाली पेटिया पास के खेतो मे फेकि हुयी मिली।

चोरो ने मचाया आतंक शटर उचकाकर किराना दुकान पर किया हाथ साफ

वही जीराबाद चौकी के नए चौकी प्रभारी श्री सागर जी ने बताया की चोरो की तलाश मे हम उनके पीछे भी गए थे लेकिन चोर हाथ नहीं लगे!वही कुछ दुरी पर गड़रिया भी थे जिनसे पूछने पर बताया कि अभी थोड़ी देर पहले ही 5-6 बदमाश मुँह बांधकर इधर अभी गए है लेकिन श्री सागर जी ने बताया की हमारे जाने से पहले ही चोर भाग गए थे! वही चोरो पर नजर रखकर दबिश दी जाएगी व चोरो को जल्द से जल्द पकड़ लिया जायेगा, वही गांव वालों मे उम्मीद है की नये चौकी प्रभारी जल्द से जल्द चोरो पर अंकुश लगाए व चोरो को पकड़े!

Post a Comment

Previous Post Next Post