चोरो ने मचाया आतंक शटर उचकाकर किराना दुकान पर किया हाथ साफ
जीराबाद पुलिस चौकी से मात्र 400 मीटर दूर की घटना
जीराबाद (महेश सिसोदिया) - बीती रात्री जीराबाद मे चोरो ने रात के 1 बजे ताड़ी बाजार जीराबाद मे कुलदीप राठौड़ की किराना दुकान की शटर छत मे लगाने वाली चेंनल से व बल्ली से उचकाकर किराना दुकान का सारा सामान थेलियो मे भरकर ले गए! वही आस पास वालो ने आवाज सुनकर जीराबाद चौकी पर सुचना दी जिस पर सुचना मिलने पर जीराबाद चौकी प्रभारी व उनकी टीम मोके पर पहुंची लेकिन जब तक चोर किराना दुकान पर हाथ साफ कर के चले गए थे! वही मेके से चोरो द्वारा तेल की पाउच निकल कर खाली पेटिया पास के खेतो मे फेकि हुयी मिली।
वही जीराबाद चौकी के नए चौकी प्रभारी श्री सागर जी ने बताया की चोरो की तलाश मे हम उनके पीछे भी गए थे लेकिन चोर हाथ नहीं लगे!वही कुछ दुरी पर गड़रिया भी थे जिनसे पूछने पर बताया कि अभी थोड़ी देर पहले ही 5-6 बदमाश मुँह बांधकर इधर अभी गए है लेकिन श्री सागर जी ने बताया की हमारे जाने से पहले ही चोर भाग गए थे! वही चोरो पर नजर रखकर दबिश दी जाएगी व चोरो को जल्द से जल्द पकड़ लिया जायेगा, वही गांव वालों मे उम्मीद है की नये चौकी प्रभारी जल्द से जल्द चोरो पर अंकुश लगाए व चोरो को पकड़े!
Tags
dhar-nimad

