एक दिवसीय निशुल्क शिविर का आयोजन ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र द्वारा
मनावर (पवन प्रजापत) - निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा मनावर द्वारा दिनांक 26 सितंबर 2019 गुरुवार शाम 7:00 बजे से नासिक महाराष्ट्र से पधारे डॉ घनश्याम वर्मा जी प्राकृतिक चिकित्सा एवं एक्यूपंचर पद्धति से घुटनों का दर्द डायबिटीज ,मोटापा, ब्लड प्रेशर, नींद नहीं आना, पेट की पाचन तंत्र की सभी बीमारियों की इलाज हेतु। नासिक से पधार रहे हैं। डॉक्टर वर्मा जी 1992 से जय भगवान इंटरनेशनल एक्यूप्रेशर सेंटर मुंबई से यह डिग्री प्राप्त कर। भारत के कोने कोने में जाकर हजारों भाई बहनों को अनेक प्रकार की बीमारियों का इलाज प्राकृतिक चिकित्सा एवं एक्यूपंचर उपचार पद्धति से बिना दवाई गोली से उनका उपचार करके उनके जीवन में सुख शांति खुशहाली आए इस भावना से भारत के कोने कोने में जाकर के यह सेवाएं दे रहे हैं। डॉक्टर वर्मा जी जय भगवान इंटरनेशनल एक्यूप्रेशर सेंटर मुंबई से गोल्ड मेडल और डायमंड मेडल आदि अवार्ड से भी मान्य है। स्थान ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र पुष्पा कॉलोनी धार रोड मनावर। एक दिवसीय निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। सभी मनावर नगर के एवं ग्रामीण क्षेत्र के भाई बहनों से अनुरोध है। कि इस निशुल्क शिविर में आकर के प्राकृतिक चिकित्सा एवं एक्यूपंचर पद्धति से अपनी बीमारियों का इलाज कराने हेतु। अवश्य पधारें। यह जानकारी सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका राज योगिनी ब्रम्हाकुमारी सुंदरी दीदी ने दी। और सभी से अपील की है कि शिविर का लाभ अधिक से अधिक जनसंख्या में उपस्थित होकर लाभ लेवे ओम शांति ओम शांति।
Tags
dhar-nimad
