आइजा के दो दिवसीय अधिवेशन के लिये सन्तों ने दिया आशीर्वाद जनप्रतिनिधियों ने दिए बधाई संदेश
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - आगामी 21 व 22 सितम्बर 2019 को आल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) का प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन मुम्बई के विरार स्थित अगासी तीर्थ जहाँ 11 लाख साल पुरानी जैन तीर्थंकर मुनिसुव्रतनाथ दादा की मनोहारी प्रतिमा स्थापित है होने जा रहा है। जानकारी देते हुए आईजा के राष्ट्रीय महामंत्री महावीर श्रीश्रीमाल ने बताया कि संस्था के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष हार्दिकजी हुंडिया के नेतृत्व में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष गुजरात के हलोल चार्तुमास में बिराजमान आचार्यश्री श्रीमद विजय यशोवर्माश्रीजी महाराज साहब तथा सूरत में बिराजमान दिगंबर संप्रदाय, श्वेतांबर, तेरापंथी व स्थानकवासी चारो संप्रदाय के आचार्यश्री के दर्शन वन्दन कर उनका आशीर्वाद लिया। सभी संतों ने दिल से आशीर्वाद दिया व संगठन के सभी सदस्यों को धर्म सन्देश दिया। श्रीहुंडियाजी धोरा री धरती मारो राजेस्थान के जयपुर निवासी राजस्थान पत्रिका डैली अखबार के मालिक गुलाबजी कोठारी से मिल कर आयोजन की जानकारी दी।
श्रीहुण्डिया जी के नेतृत्व में आयोजित प्रथम अधिवेशन के लिये भारत देश के रक्षामंत्री राजनाथसिंह व परिवन मंत्री नीतिन गडकरी ने भी हार्दिक शुभ कामना संदेश प्रेषित कर देश के सभी कलमकारों को बधाई दी है। आपको बता दे आईजा के इस प्रथम वार्षिक अधिवेशन में पूरे देश के हजारों जैन कलमकार उपस्थित होंगे। चयनित सक्रिय श्रेष्ठ कलमकारों को आईजा कलमकार रत्न से सम्मानित भी किया जाएगा साथ ही धर्म के नाम पर दुकानदारी चलाने वालों पर किस प्रकार रोक लगाई जाए इस पर भी विस्तार से चर्चा होगी। मध्यप्रदेश के मंत्री प्रदीप जैन व पवन नाहर ने बताया कि मध्यप्रदेश से सैकड़ो पत्रकार आयोजन का हिस्सा होंगे वही आयोजन में अनेक वरिष्ठ जैन कलमकार, उद्योगपति व जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन मिलेगा।