कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के नामांकन दाखिले व महासभा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ व मंत्रीगण ओर विधायकगण
छिन्दवाडा पेटर्न के अनुसार विस क्षेत्र को सात भागों में बाटो जिसमे एक केबिनेट मंत्री रहेगा इंचार्ज
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - विधानसभा उप चुनाव कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कान्तिलाल भूरिया 30 सितंबर सोमवार को अपना नामंकन दाखिल करेंगे इसके पूर्व उत्कृष्ट मैदान पर एक महासभा का आयोजन होगा जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सभा को संबोधित करेंगे । इस दौरान मुख्य चुनाव प्रभारी जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल गृह मंत्री बाला बच्चन , उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी नगरीय निकाय मंत्री जयवर्धन सिंह, पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री डॉक्टर विजयलक्ष्मी साधो, ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह, नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव, पूर्व विधायक जेवियर मेडा भी सभा को संबोधित करेंगे व अन्य मंत्रियों की भी आने की सम्भावनाएं है । उपचुनाव के झोन प्रभारी विधायकगण बड़वाह विधायक सचिन बिरला, सेंधवा विधायक ग्यारसी लाल रावत, सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, सैलाना विधायक हर्ष गहलोत, आलोट विधायक मनोज चावला, जोबट विधायिका सुश्री कलावती भूरिया,अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल, थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया, पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा, मध्य प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता व अन्य वरिष्ठ नेता गण सभा को संबोधित करेंगे।
आयोजित नामांकन महासभा रैली रोड शो को ऐतिहासिक बनाने में जुटे मैदानी कांग्रेस के पदाधिकारी गण क्षेत्रीय कांग्रेस संयोजक बूथ प्रभारी जिला कांग्रेस ब्लाक कांग्रेस युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन सेवादल अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ आई टी सेल पर्यवेक्षक सरपंच गण जिला पंचायत जनपद पंचायत के निर्वाचित सदस्यों पार्षद गणों वह पार्टी के अन्य मोर्चा संगठनों के कार्यकर्ता गण आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गए हैं । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की प्रातः 11 बजे उत्कृष्ट मैदान में सभा को अतिथियों द्वारा संबोधित किया जाएगा तत्पश्चात दोपहर 1 बजे सभा स्थल से कांग्रेस जनों के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ उत्कृष्ट मैदान से गांधी चैक, थांदला गेट ,बाबेल चैराहा, राधा कृष्ण मार्ग ,लक्ष्मीबाई मार्ग राजवाड़ा,गोवर्धन नाथ मंदिर तिराहे, कालका माता मंदिर, गलर्स स्कूल डीआरपी लाइन चैराहे से कलेक्टर कार्यालय के बाहरी गेट तक पहुंचेगी । कांग्रेस के नेताओं ने मुख्यमंत्री के इस जनसभा के आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
विधानसभा को 7 झोन मे बांटकर उपचुनाव मे उतरेगी कांग्रेस
झोन का इंचार्ज होगा मंत्री
झाबुआ उपचुनाव को लेकर कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस ने छिंदवाडा माडल के सहारे चुनाव मैदान मे उतरने का फैसला किया है । इसके लिए बाकायदा झाबुआ विधानसभा को 7 झोन मे बांटा गया है हर झोन का इंचार्ज कमलनाथ सरकार का एक मंत्री होगा ओर उनके साथ कुछ विधायक ओर झाबुआ जिला कांग्रेस संगठन से जुडे कुछ लोग होंगे । झाबुआ लाइव को प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस के 7 झोन ओर उनके प्रभारी सहप्रभारी इस प्रकार होंगे ।
झोन नं -1 बाला बच्चन (गृहमंत्री ) देखेंगे । इस झोन में कल्याणपुरा , संदला , भगोर , मानपुरा , नेगडिया ओर परवट रहेगें । सहयोगी होंगे विधायक ग्यारसीलाल रावत,प्रभारी हेमचंद्र डामोर झोन प्रभारी चंचल जैन । झोन नंबर -2 ओंकार सिंह मरकाम कैबीनेट मंत्री,सहयोगी विधायक , प्रताप ग्रैवाल एरिया होगा करडावद , गैहलर बडी , पिटोल बडी , काला पीपल य चारोलीपाडा प्रभारी , हेमचंद्र डामोर झोन प्रभारी देवेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री । झोन नं 3- प्रियव्रत सिंह ऊर्जा मंत्री,सहयोगी विधायक हर्ष गैहलोत एरिया होगा पिपलिया पाडा , ढोलयावड , खडकुई , बुडकुई , फुटतालाब बडा प्रभारी - रुप सिंह डामोर झोन प्रभारी विजय पांड रहेगें । झोन नं -4 जीतु पटवारी , कैबीनेट मंत्री सहयोगी विधायक पांचीलाल मैडा एरिया होगा भुतखेडी ,धामनीनाना , कंजावानी ,कुंदनपुर। प्रभारी रूप सिंह डामोर झोन प्रभारी चंदूलाल पडियार रहेगें । झोन नं - 5 जयवर्धन सिंह , नगरीय प्रशासन मंत्री,सहयोगी विधायक ,सचिन बिरला ,एरिया होगा, झाबुआ शहर संपूर्ण प्रभारी -रमेश डोसी - आशीष भूरिया झोन प्रभारी आचार्य नामदेव । झोन नंबर 6 ,हर्ष यादव ,कैबीनेट मंत्री सहयोगी विधायक , मनोज चावला एरिया होगा राणापुर नगर क्षैत्र प्रभारी सुरेश समीर मयंक राठी झोन प्रभारी , सुरेश समीर, रहेगें । झोन नं 7 में विजय लक्ष्मी साधो कैबीनेट मंत्री सहयोगी विधायक , सचिन बिरला , मनोज चावला एरिया होगा , संपूर्ण विधानसभा के महिला समूह , झाबुआ शहर ओर राणापुर का शहरी क्षेत्र रहेंगा । प्रभारी रमेश डोसी ,आशीष भूरिया ( झाबुआ ) सुरेश समीर मयंक राठी ( राणापुर ) झोन प्रभारी , आचार्य नामदेव ,सुरेश समीर रहेगें ।
इन 7 झोन के अलावा दो कैबीनेट मंत्री मैनेजमेंट का काम देखेगें .. यह दो मंत्री होंगे जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र हनी बघेल ओर कमलेश्वर पटेल । दोनो को मैनजमेंट के साथ आदिवासी युवाओं ओर ग्रामीणो को भी साधने की जिम्मेदारी तय की गयी है ।
कांग्रेस पार्टी ने इस बार के विधानसभा उप चुनाव को किसी भी स्थिति में जितने के लिये एक तरह से चक्रव्यूह का निर्माण कर दिया है और भाजपा को चारों तरफ से चित्त करने के लिये कोई्र भी रिस्क नही लेना चाहती है । दु्रसरे शब्दों में कहे तो झाबुआ मे पूरी कमलनाथ सरकार मौजूद रह कर इस महत्वपूर्ण सीट को हांसील करने में साम,दाम,दण्ड भेद सभी तरिकों को अपनाने में गुरेज नही करेगी ।
