ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महादेव भाई का जन्मदिन परिषद के पार्षद और कर्मचारियों ने मिलकर मनाया
अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर परिषद में नगर पालिका अध्यक्ष संतोष शिखर चंद पाटनी ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महादेव भाई धनगर का जन्मदिन परिषद के सारे पार्षद और कर्मचारियों के साथ मिलकर बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संतोष शिखर चंद पाटनी ने अंजड़ नगर परिषद में कर्मचारी शकील पटेल के निधन होने पर उनके लड़के मोहसीन पटेल को अनुपमा में नौकरी दी इस अवसर पर नगर पालिका मुख्य अधिकारी अमरदास सेनानी पार्षद कार्तिकेय चौहान साधु भाई संजय भाई परमार राधेश्याम भाई पटेल अमर सिंह भाई चौहान राकेश भाई पाटीदार कुलदीप भाई शरद ठाकुर परिषद के कर्मचारी संजय भाई पाटीदार अंबाराम दरोगा तथा नगर के कई वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे
तथा प्रेस परिषद के सभी पदाधिकारी भी इस अवसर पर वहां उपस्थित रहे राजेंद्र भाई देव राय शकील भाई मंसूरी सतीश परिहार वार्ड नंबर 8 के पार्षद राजाराम भाई रमेश भाई टेलर तथा अतुल भाई पाटीदार सारे लोगों की उपस्थिति में विधायक प्रतिनिधि शेखर पाटनी जी ने जन्मदिन मनाकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महादेव भाई धनगर को बधाई दी
Tags
badwani
