बारिश ने मचाई तबाही नदी नाले उफान पर लोगों की जा रही है जान
छिंदवाड़ा (अमित सोनी) - छिंदवाड़ा के इमली खेड़ा में कॉल सेंटर में काम करने वाला युवक जो ग्राम बिछुआ का रहने वाला युवक जिस का नाम राजा प्रजापति है और सुबह कुकड़ा बीसापुर कला की बीच की नदी में बह गया था, जो अभी मिल चुका है युवक का शव, नदी में अत्यधिक बारिश के कारण पानी का बहाव आने से युवक की मौत हो गई, जिसकी मोटरसाइकिल तो आसानी से मिल गई, लेकिन शव को बड़ी मुश्किल से तलाशा किया गया, पूरे छिंदवाड़ा जिले के नदी नाले उफान पर चल रहे हैं ,और बारिश के कारण अब सब तरफ पानी से तबाही मची हुई है, वही किसान वर्ग भी बड़े परेशान नजर आ रहे हैं, क्योंकि फसल आ चुकी है, लेकिन बारिश के कारण फसल में भारी नुकसान हो रहा है, पूरा दल दल जमीन हो गई है, गया है ,अब फसलो का पीलीपन होना शुरू हो गई है।
Tags
chhindwada