कांग्रेस पार्टी ने जो वादा किया उसे निभाया है, झाबुआ से मेरा नाता हमेशा रहेगा – मुख्यमंत्री कमलनाथ | Congress party ne jo wada kiya use nibhaya

कांग्रेस पार्टी ने जो वादा किया उसे निभाया है, झाबुआ से मेरा नाता हमेशा रहेगा – मुख्यमंत्री कमलनाथ 

कांग्रेस पार्टी ने जो वादा किया उसे निभाया है, झाबुआ से मेरा नाता हमेशा रहेगा – मुख्यमंत्री कमलनाथ

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - उपचुनावों का भी बडा महत्व होता है इस बार मध्य प्रदेश में सिर्फ झाबुआ विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है। इसलिये ये बडा महत्वपूर्ण हो जाता है, कि यहां की जनता किसे चुनती है। झाबुआ का नया इतिहास बनाना है और झाबुआ का झंडा विधानसभा में लहराना है तो झाबुआ से कांग्रेस को विजयी बनाना होगा उक्त विचार आज झाबुआ के उत्कृसट खेल मैदान पर आयोजीत कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया की नामाकंन रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने व्यक्त किये । कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर तिखा प्रहार करते हुए कहां की भाजपा सेठ साहूकारों की पार्टी है। भाजपा के नेताओं को सिर्फ मुंह चलाना आताहै,शिवराज सिंह मामा-मामा चिल्ला कर अपनी कलाकारी दिखलाते है। आपने कहां की 21 अक्टोबर के बाद भाजपा के नेता झाबुआ से गायब हो जायेगे एक भी नहीं दिखेगा । आपने कहां की कांग्रेस जो कहती है वो करती है कमलनाथ ने कहां की जैसे छिंदवाडा के लोगों का मुझ पर अधिकार है उसी तरह से झाबुआ के लोगों का भी मुझ पर अधिकार रहेगा आपने कहां की जब कांग्रेस को प्रदेश की सरकार मिली तो तिजोरी खाली थी लेकिन उसके बाद भी हमने किसानों का कर्जा माफ किया । आपने नौजवानों से आव्हान करते हुए कहां की नोजवान समझदार है और प्रदेश का भविष्य उनके हाथों में है। आपने जनता से अपिल की एक बार झाबुआ से कांग्रेस को मौका दे और 21 अक्टोबर को हाथ के पंजे पर बटन दबाकर कांतिलाल भूरिया को विजय बनावें ।

कांग्रेस पार्टी ने जो वादा किया उसे निभाया है, झाबुआ से मेरा नाता हमेशा रहेगा – मुख्यमंत्री कमलनाथ

इस अवसर पर कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया, जेवियर मेडा ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह हनी बघेल ने किया । इस अवसर पर कमनाथ को गदा भेंट की गई । कार्यक्रम मेें प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन,उच्च षिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, महिला बाल विकास मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ, महिला नेत्री शोभा ओझा, विक्रांत भूरिया, विधायक गण सहित बडी संख्या में कांग्रेसी नेता उपिस्थत थे । सभा के पश्चात रैली के रूप में कमलनाथ कांतिलाल भूरिया के साथ कलेक्टर कार्यालय पहूंचे और जिला निर्वाचन अधिकारी को कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया ने अपना नामाकंन फार्म प्रस्तुत किया ।

कांग्रेस पार्टी ने जो वादा किया उसे निभाया है, झाबुआ से मेरा नाता हमेशा रहेगा – मुख्यमंत्री कमलनाथ

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News