प्रदेश में कांग्रेस के कमलनाथ की पापी सरकार, ऐसी सरकार को वोट मांगने का अधिकार नहीं – पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मध्य प्रदेश मेें कांग्रेस के कमनाथ की पापी सरकार है इसने कई पाप किये है शिवराज ने कमलनाथ की नाकामीयां गिनाते हुए उन्हे पाप बताया आपने कहां की कमलनाथ की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में किसानों का कर्जा माफ नहीं किया,बिजली गायब कर दी और बिल बडे बडे भेज रहे है। आदिवासी बच्चों की शिक्षा की सारी सुविधा छिन ली,स्वंय सहायता समूह की सहायता राशि बंद कर दी,इसलिये कांग्रेस को वोट मांगने का अधिकार नहीं है। इसलिये ऐसी पार्टी को वोट नहीं दे और एक बार फिर से भाजपा के उम्मीदवार को जिताये । उक्त विचार आज झाबुआ के राजवाडा चौक पर भाजपा उम्मीदवार भानु भूरिया के नामाकंन रैली के दौरान जन सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने व्यक्त किये ।
आपने कहां की ये चुनाव झाबुआ का चुनाव नहीं बल्की प्रदेश में कांग्रेस सरकार से बदला लेने का चुनाव है। आपने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहां कमलनाथ और कांतिलाल भूरिया सरकार में रह गये तो लोग जीते जी मर जायेगे। आपने आरोप लगाया की मंदसौर में किसान बाढ से पिडित है रतलाम में बच्चीयों से बलात्कार हो रहा बहन बेटियां प्रदेश में सुरक्षित नहीं है। आपने कहां की प्रदेश से कमलनाथ की सरकार को विदा करना है तो झाबुआ में कांग्रेस को हराना है । इसके पूर्व भाजपा के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहां की कांग्रेस के राज में प्रदेष व झाबुआ का विकास अवरूद्ध हुआ है। आपने कहां की केंद्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार में देश तेजी से विकास कर रहा है प्रदेश मेें शिवराज सिंह चैहान की सरकार में विकास हुआ लेकिन कमलनाथ ने सारे काम काज बंद कर दिये है। आपने कहां की विकास का मतलब ही भाजपा होता है।