श्रीमती चंदा (चेतना) चौहान जिला अध्यक्ष मनोनीत इष्टजनो ने दी बधाई
झाबुआ (मुर्तुजा भाई पिटोलवाला) - देश की सबसे बड़ी समाज सेवी संस्था राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉक्टर रविंद्र मिश्रा की सहमति से प्रांतीय प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट की अनुशंसा पर झाबुआ की श्रीमती चंदा (चेतना) जी चौहान को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग को महिला सेल से जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया जिस पर मनीष कुमट व संगठन के संभागीय सचिव गोपाल विश्वकर्मा द्वारा श्रीमति चंदा(चेतना) चौहान को संगठन की वेलकम किट प्रदान कर शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर ईष्ट जनों एवं संगठन के प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन, कार्यवाह प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, प्रदेश उपाध्यक्ष अली असगर बोहरा संभागीय अध्यक्ष निलेश भानपुरिया सहित समस्त पदाधिकारियों ने श्रीमती चंदा(चेतना)चौहान को बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
Tags
jhabua