कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है - विधायक वीर सिंह भूरिया
2100 किसानों को बांटे कर्जा माफी प्रणाम पत्र
थांदला (कादर शेख) - मध्यप्रदेश शासन की उत्कृष्ट योजना ऋण माफी योजना के अंतर्गत जय किसान ऋण माफी योजना के तहत आज स्थानीय नई मंडी प्रांगण में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक वीर सिंह भूरिया के आतिथ्य में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित थांदला खजूरी बड़ी धामिनी परवलिया काकनवानी हरिनगर के संयुक्त तत्वाधान में संयुक्त रूप से क्षेत्र के 210 0 के करीब किसानों के ऋण माफी प्रमाण पत्र जिसके राशि 64 करोड़ की आंकी गई आज भव्य समारोह में विधायक द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।कार्यक़म में विधायक वीर सिंह भूरिया के अथक प्रयासों से ही क्षेत्र के 80% किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र देकर शासन की वृहद योजना को साकार रूप देने में थांदला विधायक कड़ी कसौटी पर खरे उतरने का प्रयास कर रहे हैं क्षेत्र में 18 से 20% किसान ही ऋण माफी के तहत शेष बचे हैं जिन्हें अगले माह के पूर्व ही ऋण माफी से मुक्त कर दिया जाएगा कार्यक्रम में लोकप्रिय विधायक ने कहा कि शासन की महती योजना ऋण माफी योजना आदिवासी अंचल में अंतिम चरण में है।
कांग्रेसी पार्टी जो कहती है वह करती है पार्टी के एजेंडे में प्रमुख रूप से ऋण माफी योजना का उल्लेख था जो आज धरातल पर सही रूप से क्रियान्वित होती नजर आ रही है परंतु भाजपा को यह बात हजम नहीं हो रही है इसलिए ग्रामीण अंचल में प्रचार किया जा रहा है कि ऋण माफ नहीं हो रहे येइनकी झूठी मानसिकता का परिचायक है हम बोलते नहीं करते हैं कांग्रेस पार्टी ने अभी तक किसानों के सवा अरब से ज्यादा ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरण कर दिए हैं कार्यक्रम में विधायक महोदय ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक एवम आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित के संस्था प्रमुख का आभार माना कि आपके द्वारा वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को लाभान्वित कर सही समय पर खाद बीज का वितरण कर श्रेष्ठ कार्य किया जा रहा है जो कि प्रशंसनीय है विशेष रूप से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा के प्रबंधक पारसिंग मुणियाव गुलाब सिंह निनामा को किसानों के हित में सर्वोच्च कार्य कर शासन की योजनाओं से बैंक की भागीदारी तय करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति राजेश् डामोर जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामर पूर्व जनपद अध्यक्ष चैन सिंह डामोर कांग्रेस नेता व पूर्व पार्षद अक्षय भट्ट जसवंत सिंह बाबर जितेंद्र धामन मार्केटिंग प्रबंधक बसंती लाल पाटीदार रमेश भटेवरा लक्ष्मण राठौर पार्षद राजेश जैन ,कादर शेख ने भी संबोधित किया इस अवसर पर कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे स्मरणरहे कि क्षेत्रों में जय किसान ऋण माफी योजना के समस्त कार्यक्रम जिला सहकारी केंद्रीय बैंक एवं आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित थांदला खजूरी बड़ी धामिनी परवलिया हरिनगर काकनवानी के माध्यम से हो रहे हैं जिसमें समस्त संस्था प्रभारी कर्मचारी उत्कृष्ट कार्य कर रहे कार्यक्रम का संचालन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा प्रबंधक पारसिंग मुणिया ने व आभार आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था के पर्यवेक्षक गुलाब सिंह निनामा ने माना
Tags
jhabua