विश्वकर्मा जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया | Vishvakarma jayanti pr raktdan shivir ka ayojan kiya

विश्वकर्मा जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया


बोरगांव/रेमंड (चेतन साहू) - प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी जेडीएस ग्रुप के तत्वधान में विश्वकर्मा जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जेडीएस ग्रुप के कर्मचारी   सहित बाहरी व्यक्ति इस रक्तदान शिविर में शामिल  हुए जिसमें 51 लोगों ने ब्लड डोनेट किया छिंदवाड़ा, सौसर हॉस्पिटल एवं स्वास्थ्य विभाग बोरगांव के द्वारा भी सेवा प्रदान की जाती है पर्सनल मैनेजर चंचल चटर्जी का कहना है कि इस ब्लड डोनेशन करने से कर्मचारी के घर उनके संबंधी किसी को कभी भी ब्लड की जरूरत हो तो उन्हें तुरंत व्यवस्था की जाती है उन्होंने कहा कि जेडीएस ग्रुप के यह एक सराहनीय कदम है औद्योगिक क्षेत्र में यह विगत 4 वर्षों से ब्लड डोनेट का कार्यक्रम किया जा रहा है सभी ब्लड डोनेट करने वाले कर्मचारियों को प्रमाण पत्र, फल के साथ भोजन भी उपलब्ध कराया गया इस दौरान मुख्य रूप से चंचल चटर्जी, सतीश मलिक, ए के चौधरी, बृजेश साहू ,छिंदवाड़ा डॉ अभिकांत वेले ,श्रीमती शशि निकम ,सौसर हॉस्पिटल एवं बोरगांव स्वास्थ्य विभाग से डॉ वाहाने मैडम, मीना ठाकरे, नीलेश राजेश तिवारी, किरण मांडलेकर मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post