मेसर्स संतोष मेडिकल मंडई की लाइसेंस 5 दिन के लिए निलंबित
बालाघाट (टोपराम पटले) बालाघाट कलेक्टर महोदय श्री दीपक आर्य एवम उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन बालाघाट श्री आरसी पनिका के निर्देश अनुसार थोक विक्रेताओं से प्राप्त जानकारी के आधार पर बालाघाट स्थित दवा दुकानों की लगातार जांच की जा रही है निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा विक्रय किए जाने वाले कोडीन सिरप, अल्प्राजोलम टेबलेट, कंपोज इंजेक्शन एवम अबॉर्शन किट आदि की सघन जांच की जा रही है ।
बालाघाट जिले के अंतर्गत गांव मँडई तहसील बिरसा में स्थित संतोष मेडिकल स्टोर्स मँडई की नियमित जाँच के दौरान पाई गई गलतियों के लिए कारण बताई नोटिस जारी किया गया था| संतोषजनक जबाब प्रस्तुत नही किये जाने के कारण मेसर्स संतोष मेडिकल स्टोर्स, मंडई, तहसील बिरसा को स्वीकृत रिटेल औषधि लाइसेंस को पांच दिवस के लिए निलंबित किया है । इस अवधि के दौरान दवाओ के क्रय विक्रय पर प्रतिबंध रहेगा।
साथ ही बालाघाट जिले के समस्त थोक एवं रिटेल दवा व्यापारियों को निर्देशित किया जाता है कि दुकान से संचालन के दौरान औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 का पालन करना सुनिश्चित करे | राज्य सरकार की मंशानुसार युवाओ में बढती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए नींद की दवाओ एवं अन्य नशे की दवाओ का विक्रय सावधानीपूर्वक किया जाये | यदि कोई व्यापारी नशे के रूप में उपयोग होने वाली दवाओ के अवैध व्यापार में लिप्त पाया जाता है या निरिक्षण के दौरान दुकान का संचालन नियमानुसार न किये जाने की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जाएगी | यदि किसी के द्वारा नशीली दवाओ का विक्रय अवैध तरीके से किया जा रहा हो तो इसकी सूचना कार्यालय उपसंचालक खाद्ध एवं औषधि प्रशासन, बालाघाट को उपलब्ध कराये ताकि उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जा सके |
Tags
dhar-nimad