CISF में चल रही छह दिवसीय अग्नि परीक्षा प्रतियोगिता का समापन हुआ
बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह स्थित केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में 16 से 21 सितम्बर तक चल रही प्रथम अंतर खंड स्तरीय अग्नि परीक्षा प्रतियोगिता का समापन शनिवार को प्रशिक्षण केंद्र के मुख्य अतिथि डीआईजी श्री हेमराज गुप्ता द्वारा समापन की घोषणा के साथ शांति का संदेश सफेद कबूतरों का जोड़ा छोड़कर किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में डीआईजी सहित उपस्थित अतिथिगणों व अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया पश्चात केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
प्रतियोगिता में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के दस खंडो के दलों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि महोदय ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पश्चिमी खंड तथा दूसरे स्थान पर रहे पूर्वी खंड के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए तथा सभी बल सदस्यों को मनोबल ऊंचा रखते हुये अपने कर्तव्यों का निष्पादन पूरी निष्ठा एवं श्रद्धा से करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान डीआईजी श्री गुप्ता द्वारा सभी बल सदस्यों को महात्मा गांधी के स्वच्छता के संदेश की शपथ दिलवाई।
डीआईजी ने कहा कि प्रतियोगिताएं मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। प्रतियोगिता से मनुष्य के बीच समन्वय, सहयोग एवं कार्य को श्रेष्ठ तरीके से करने की भावना का विकास होता है जो कि किसी भी बल के लिए आवश्यक है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र व प्रथम आरक्षित वाहिनी के अधिकारी सहित राज्य सरकार के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Tags
khargon