वार्ड क्रमांक 17 के जागरूक पंच ने स्वयं अपने हाथ से की माता रानी प्रांगण व नालीयों की साफ-सफाई | Wark kramank 17 ke jagruk panch ne swayam apne hath se hi ki mata rani prangan

वार्ड क्रमांक 17 के जागरूक पंच ने स्वयं अपने हाथ से की माता रानी प्रांगण व नालीयों की साफ-सफाई

वार्ड क्रमांक 17 के जागरूक पंच ने स्वयं अपने हाथ से की माता रानी प्रांगण व नालीयों की साफ-सफाई

झकनावदा (राकेश लछेटा) - ग्राम पंचायत झकनावदा के वार्ड क्रमांक 17 मैं प्रतिवर्ष गारी मोहल्ला स्थित नवरात्रि महोत्सव के चलते माता रानी  की छड लगा कर  नवरात्रि  का आयोजन  किया जाता है। उसी क्रम को देखते हुए वार्ड क्रमांक 17 में कई दिनों से नालिया साफ व सफाई नहीं हो पा रही थी। जिसके चलते वार्ड के सदस्यों ने ग्राम पंचायत को अवगत भी करवाया था ,लेकिन ग्राम पंचायत को मजदूर नहीं मिलने के उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 17 के जागरूक पंच दिलीप डामोर द्वारा स्वयं अपने हाथ से  नालियों एवं मोहल्ले की सफाई की। इनके इस कार्य को देखते हुए वार्ड क्रमांक 17 के समस्त सदस्य एवं ग्रामीणों द्वारा दिलीप डामर की सराहना की और कहा कि यदि इस प्रकार हर वार्ड का पंच अपनी जिम्मेदारी समझे तो झकनावदा ग्राम पंचायत नंबर वन पंचायत बन सकती है।

वार्ड क्रमांक 17 के जागरूक पंच ने स्वयं अपने हाथ से की माता रानी प्रांगण व नालीयों की साफ-सफाई

Post a Comment

Previous Post Next Post