पितृ पक्ष के अवसर पर संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महायज्ञ कथा का आयोजन
धार - त्रिमूर्ति नगर स्थित साँवरिया मंदिर में दिनेश तिवारी एवं तिवारी परिवार महाराज खेडी वाले द्वारा पितृ पक्ष के अवसर संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महायज्ञ कथा का आयोजन किया जा रहा हैं। भागवत कथा का आज तीसरा दिन हैं , कथा का वाचन पंडित श्री लक्ष्मीकांत जी पाठक गरडावद वाले के श्री मुख से किया जा रहा हैं। आज नर्सिंग अवतार का वृतांत बड़े ही मार्मिके प्रकार से सुनाया गया था ,कथा मे हिरण्यकश्यप ने श्री ब्रह्मा जी ने वरदान माँगा था उसने कहा था कि मेरी मृत्यु ना आकाश मे और नहीं पाताल में हाे ना ही जल में ना ही थल में हाे और ना ही किसी मनुष्य किसी जानवर और ना ही किसी पशु-पक्षियों के द्वारा हाे ब्रह्मा जी ने हिरण्यकश्यप काे तथा अस्तु कह कर वरदान दिया तभी भागवान श्री नारायण हरी ने नर्सिंग अवतार लेकर हिरण्यकश्यप का वध किया था। भगतीमय एवं संगीतमय भागवत कथा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ,पुरुषों सहित बच्चों ने भी कथा का श्रृवण आनंद पूर्वक किया एवं संगीतमय भागवत कथा का लाभ लिया ।