भूमि अधिकरण और पहला चरण जल्दी होगा शुरू, मध्यप्रदेश सरकार ने पहली किस्त की जारी | Bhumi adhikaran or pahla charan jaldi hoga shuru

भूमि अधिकरण और पहला चरण जल्दी होगा शुरू, मध्यप्रदेश सरकार ने पहली किस्त की जारी


बड़वानी/सेंधवा (रवि ठाकुर) - मध्यप्रदेश ने मनमाड़ इंदौर रेलवे परियोजना के लिए अपने हिस्से की राशि की पहली किस्त के 408 करोड 64 लाख किते जारी परीयजना का भुमी अधिग्रहण और पहला चरण जल्दी होगा शुरू ।

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच बहुचर्चित मनमाड इंदौर रेल मार्ग को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने अपने हिस्से की पहली किस्त की जारी, चार किस्तों में देना है राशि अब  रेलवे एण्ड पोर्ट कारपोरेशन को काम करने को लेकर खुला मार्ग शीघ्र ही भूमि अधिग्रहण के बाद परियोजना का जमीनी कार्य प्रारंभ होगा जिसमें मनमाड से लेकर मालेगांव तक पहला चरण का काम शुरू होगा जिसमें रेलवे मार्ग निर्माण शुरू किया जाएगा ज्ञात है कि राज्यों की हिस्सेदारी को लेकर पिछले 15साल से बजट में मंजूरी के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं हो सका था अब मध्य प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र सरकार के बाद अपने हिस्से की राशि जारी कर दी इसके चलते रेलवे एण्ड पोर्ट कारपोरेशन ने प्रदेश सरकार से हिस्सेदारी की मांग का पत्र मध्य प्रदेश सरकार भोपाल को भेजा था जिसके जवाब में मंत्रालय ने मध्य प्रदेश कैबिनेट की मीटिंग कर उक्त राशि जारी की मनमाड इंदौर संघर्ष समिति प्रमुख मनोज मराठे ने उक्त मामले में हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अब इस परियोजना का प्रथम पड़ाव भूमि अधिग्रहण के साथ शीघ्र जारी होगा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ जी की अध्यक्षता में  मंगलवार को मंत्रालय में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में  रेल मार्ग से इन्दौर को जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह ट्रस्ट से जोड़ने के लिए इन्दौर (महू) से मनमाड़ नई रेल लाईन परियोजना क्रियान्वयन के लिए निर्धारित इक्विटी अंशदान  की स्वीकृति प्रदान की गई। परियोजना की कुल लागत 8 हजार 931 करोड़ आंकलित है। कुल लागत के अनुरूप चार वर्षों में कुल इक्विटी 15 प्रतिशत रूपये 408 करोड 64 लाख मध्यप्रदेश शासन के अंशदान के रूप में दी जाना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post