भतीजे की मौत का बदला लेने के लिए लड़की की हत्या करने वाले काका को किया गिरफ्तार
खरगोन (हर्ष गुप्ता) - गत 30 मार्च 2019 को भगवानपुरा निवासी कमलेश राठौड़ अपने भतीजे की मौत का बदला लेने के लिए लकड़ी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी काका को 26 सितंबर को गिरफ्तार रिमांड पर लेकर पुछताछ कर रही है। थाना प्रभारी श्री ललितसिंह डागुर ने बताया कि हर्षित के दादा जगदीश राठौड़ व पूजा राठौड़ के दादा रामचंद्र राठौड़ दोनों आपस में सगे भाई थे। कमलेश का भजीता हर्षित खरगोन के स्वर्णकार कॉलोनी में पढ़ाई के लिए कमरा किराए से लेकर रहने लगा। यहां हर्षित को अपनी चचेरी बहन पूजा राठौड़ से एकतरफा प्यार करने लगा। जब हर्षित को अपनी चचेरी बहन पूजा ने रिश्तेदारी की कई बार समझाईश दी, लेकिन हर्षित उसके प्यार में इतना संलिप्त था कि उसे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। इसके चलते 19 नवंबर 2018 को अपने कमरे में हर्षित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हर्षित की मृत्यू पर उसके काका कमलेश राठौड़ बहुत दुखी हुए और उसकी मौत का जिम्मेदार वह पूजा को मानने लगा। कमलेश 22 मार्च 2019 को पूजा को अपने गांव धवली थाना वरला लेकर गया और एक दिन वहीं पर रखा। 23 मार्च को वह पूजा को खरगोन वापस छोड़ने के लिए कुम्हाराखेड़ा वाले रोड़ से वाहन आ रहा था। इस दौरान उसने भगवानपुरा जाने से पहले रास्ते में बने कुंए को देखा और पूजा को वहां ले जाकर कुएं में गिरा दिया, जिससे पूजा की मृत्यू हो गई। 30 मार्च को घटना स्थल कुंए से पूजा का शव बरामद किया। पुलिस ने आरोपी कमलेश व मृतिका की कॉल डिटेल देखकर आरोपी कमलेश पर शंका होने से लगातार कमलेश एवं मृतिका तथा अन्य की कॉल डिटेल देखी। मृतिका के परिवार वालों ने भी कमलेश को ही पूजा की हत्या का आरोपी माना। पुलिस ने 26 सितंबर 2019 को कमलेश को गिरफ्तार कर रिमांड पर लेकर सघन पुछताछ कर रही है। आरोपी कमलेश को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, एएसपी श्री शशिकांत कनकने एवं एसडीओपी श्री ग्लेडविन ई-कार ने भी कमलेश से पूछताछ की, जिसमें उसके हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी से अभी भी पुछताछ जारी है।
Tags
khargon