आबकारी विभाग ने कार्यवाही में 3 लाख रूपए से अधिक की सामग्री जप्त की
खरगोन (हर्ष गुप्ता) - जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड द्वारा विशेष अभियान चलाकर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। सहायक आयुक्त श्री पराक्रम सिंह चंद्रावत ने बताया कि गत गुरूवार एवं शुक्रवार खरगोन व भीकनगांव वृत्तों में कार्यवाही करते हुए 3 लाख रूपए से अधिक की राशि जप्त की है। गुरूवार को भीकनगांव वृत्त के गांव मोनखेड़ी, नीमसेठी, चमेली की चौकी, बेछड़ा, कांझर एवं नागझिरी में महुआ के अवैध आसवन से बनाई जा रही हाथ भट्टी शराब के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इस दौरान 8 प्रकरणों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही में कुल 62 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 1200 किग्रा महुआ लाहन को विधिवत सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। वहीं जप्त की गई सामग्रियों की किमत 64960 रूपए है। इसके अलावा शुक्रवार को खरगोन वृत्त के ग्राम पिपरखेड़, दामखेड़ा, मोहना, मदनी, उमरखली, सिलोटिया, सिनखेड़ी आदि गांवों में कार्यवाही कर 11 प्रकरणों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन गांवों से 180 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 5500 किग्रा महुआ लाहन को विधिवत सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। जप्त की गई सामग्रियों की किमत 289400 रूपए है।
Tags
khargon

