भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, ‘पॉलिथीन सुविधा या संकट’ विषय पर बालिकाएं रख रहीं अपने विचार
झाबुआ (मनीष कुमट) - नगरपालिका कार्यालय् झाबुआ की ओर से स्वच्छ भारत अभियान ‘स्वच्छता सर्वेक्षण-2020’ के तहत शहर की विभिन्न स्कूलों में तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका विषय ‘पॉलिथीन सुविधा या संकट’ विषय पर विद्यार्थियों द्वारा अपने विचार रखे जा रहे है।
यह प्रतियोगिता नगरपालिका सीएमओ एलएस डोडिया के निर्देष पर नगरपालिका के स्वच्छता शाखा की ओर से रखी जा रहीं है। नगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी यूनूसउद्दीन कुरैशी एवं सेनेट्री प्रभारी कमलेश जायसवाल के नेतृत्व में शहर की विभिन्न स्कूलों में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। पिछले दिनों शासकीय हाईस्कूल बुनियादी में स्पर्धा का आयोजन किया गया। वहीं 20 सितंबर, शुक्रवार को डीआरपी लाईन स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय माधोपुरा में प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने पॉलिथीन लोगों की सुविधा की अपेक्षा इसके हानिकारक प्रभाव अधिक बताएं।
पॉलिथीन प्रदूषण फैलाने के साथ पर्यावरण के लिए भी हानिकारक
छात्राओं ने अपने व्यक्तत्वों में बताया कि हमारे द्वारा फैंकी गई पॉलिथीन, जो नष्ट नहीं होने से एक ओर जहां प्रदूषण फैलता है वहीं पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी यह नुकसानदायक है। पॉलिथीन खाकर पशु बीमार होने के साथ कई बार उनकी जान भी चली जाती है, इसलिए विद्यार्थियों ने अपने व्यक्तत्व के माध्यम से शहरवासियों को संदेष दिया कि पॉलिथीन का पूर्णतः बहिष्कार कर कपड़े की थैली का इस्तेमाल बाजार से सामग्री खरीदने के लिए करे, तभी पर्यावरण संरक्षित रहने के साथ पशुओं को भी बिमार होने से बचाया जा सकता है।
यह रहे विजेता
माधोपुरा स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम कक्षा 8वीं की छात्रा कु. अंजलि मेडा एवं द्वितीय इसी कक्षा की ज्योति मावी रहीं एवं तृतीय स्थान कक्षा 7वीं की छात्रा शालिनी मेड़ा ने प्राप्त किया। सभी चयनित छात्राओं को नगरपालिका की ओर से पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में नगरपालिका के स्टॉफ के साथ स्कूल प्राचार्य एवं षिक्षक-षिक्षकाओं का भी सराहनीय सहयोग रहा। नपा के सेनेट्री प्रभारी श्री जायसवाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता आगामी दिनों में भी जारी रखी जाएगी। सभी विजेताओं को आगामी दिनों में पुरस्कृत किया जाएगा।
Tags
jhabua
