भारी बारिश बनी आफत का कारण, कई मकान व पेड़ पौधे क्षतिग्रस्त | Bhari barish bani aafat ka karan

भारी बारिश बनी आफत का कारण, कई मकान व पेड़ पौधे क्षतिग्रस्त

भारी बारिश बनी आफत का कारण, कई मकान व पेड़ पौधे क्षतिग्रस्त

बालाघाट (टोपराम पटले) - बालाघाट जिले के नगर पालिका परिषद् मलांजखण्ड के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 13 करमसरा निवासी देवेंद्र डोंगरे के घर में पानी घुस जाने के वजह से अफरातफरी का माहौल मच गया है घर के अन्दर पानी भर गया खाना पिना सोना बैठने का सारा ठिकाना पानी में, परिवार इधर उधर रूकने का ठिकाना ढूंढ रहे हैं गाव वालो  की मदद से घर से खाद्यान्न व अन्य आवश्यक सामग्री को बाहर निकाला गया है बताया गया कि तीन दिनों से देवेन्द्र डोंगरे का परिवार इस समस्या से जूझ रहे हैं। और इसकी सूचना वार्ड पार्षद को दी गई मगर नगरपालिका से किसी भी प्रकार से कोई सहायता नहीं मिली है। नगरपालिका अधिकारी सीएमओ से बात करने पर  बताया गया कि  तत्काल नगरपालिका से पिडित परिवार को मदद की जायेगी।

भारी बारिश बनी आफत का कारण, कई मकान व पेड़ पौधे क्षतिग्रस्त

Post a Comment

Previous Post Next Post