भाजपा ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन
राक्शा प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को की मिठाई वितरित
आलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का जन्मदिन हैं, मोदी जी ने अपने कुशल नेतृत्व से विश्व में भारत की साख बढ़ाई हैं, आज पूरा विश्व भारत की और आशा भरी निगाहो से देख रहा हैं वहीँ प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में देशहित में अच्छे फैसले लिए जा रहे हैं। आप लोग यहा अच्छी पढ़ाई करे, अच्छे इंसान बने और अपने माता पिता के साथ ही अपने गांव का नाम रोशन करे। यह बात भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री नागरसिंह चौहान ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय राक्शा में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर बच्चों को मिठाई का वितरण भी किया गया। इस दौरान वन्दे मातरम् का सामूहिक गान गाकर भारत माता की जय और वन्दे मातरम् के नारे भी लगाए गए।
मोदी जी ने बढ़ाया भारत का मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69 वें जन्मदिन के अवसर पर बस स्टेण्ड स्थित बीजेपी कार्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्री किशोर शाह ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने पुरे विश्व में भारत का मान,सम्मान बढाया हैं। वहीँ ट्रिपल तलाक और धारा 370 जेसे ऐतिहासिक फैसले लेकर देशवासियो को नई सुविधा देने का कार्य किया गया हैं। उन्होंने कहा की हम सबको मिलकर लोगो से पॉलीथिन का उपयोग ना करने के लिये जागरूक करने की आवश्यकता हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने भी देशवासियो से पॉलीथिन का उपयोग ना करने का आग्रह किया हैं। शाह ने कहा की हमें गर्व हैं की हमने एक कुशल और साहसी प्रधानमंत्री को चुना हैं।
ये थे उपस्थित
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष मकु परवाल,दिपक मोदी, प्रतापसिंह सिसोदिया,रिंकेश तंवर, इस खदीजा अंकित शाह,गिरिराज मोदी, पार्षद माधु सुरभान,पार्षद रितेश डावर,सचिन चौहान,दीपक परिहार,प्रवीण परिहार,सचिन योगी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Tags
jhabua