बैंक लिंक फेल होने से ग्रामीण आदिवासी लोग परेशान
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - गंधवानी बस स्टैंड पर बैंक ऑफ इंडिया लिंक फेल होने से लोगों की भीड़ इस तरह जमा हो गई भी बैंक का के अंदर बैंक के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण आदिवासी बाहर से आए थे बैंक के चक्कर में खड़े रहे हमने जब लोगों से पूछा क्यों खड़े हैं इतनी भीड़ कैसी है तो उन्होंने बताया सुबह से हम यहां खड़े हैं उन्हें बैंक वालों से पूछा उन्होंने बताया कि लिंक फेल होने से नेट नहीं चल रहा है आदिवासियों ने बोला कि भूखे प्यासे काफी समय से बैंक के सामने खड़े हैं थोड़ा समय बाद बैंक नेट चालू हो गया बैंक का काम ी पूरी तरह से अधिकारियों ने अपना काम संभाल लिया उसके बाद बैंक के अंदर बैंक के बाहर लाइन लगा दी लेन देन चालू कर दिया
Tags
dhar-nimad