आकाशीय बिजली गिरने से गरीब का मकान गिरा | Aakashiy bijli girne se garib ka makan gira

आकाशीय बिजली गिरने से गरीब का मकान गिरा

आकाशीय बिजली गिरने से गरीब का मकान गिरा

बामनिया (प्रितेश जैन) - खवासा मैं भी लगातार हो रही भारी बारिश के कारण ग्राम नौगांवा सोमला में रहने वाले जालू गलियां कटारा का  आकाशीय बिजली से मकान गिर गया बताते है के जब बिजली गिरी थी तब घर के सारे सदस्य घर पर ही थे वो सभी सदस्य बच गये।

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर आम नागरिक को मकान देने का वादा किया था पर मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना पर रोक लगा दी है जिस कारण से आम नागरिको के पक्के मकान बनाने का सपना अब सपना ही रहे गया है ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी ग्रामीण नरकीय जीवन जी रहे हैं  रहने को घर नही है ओर उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल रही हैं भारी बारिश होने से मकान गिर गया है बड़ा हादसा होते हुए टला जनहानि नहीं हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post