भादवी बीज पर्व पर मंदिर में विशेष आयोजन
तिरला (बगदीराम चौहान) - आज भादवि बीज पर्व पर बाबा रामदेव मंदिर मालवी मोहल्ला तिरला मेंं विशेष श्रृंगार किया गया और मंदिर प्रांगण को आकर्षक रूप से विद्युत सज्जा की गई।यहाँ पर सुबह से ही बाबा रामदेव जी की पुजा अर्चना करते हुए श्रद्धालु गणों ने दर्शन लाभ प्राप्त किया।यहाँ पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और रात्रि जागरण करते हुए भजन कीर्तन किया जायेगा।
इस अवसर पर बाबा रामदेव मंदिर के सदस्य जिसमे कैलाश चौहान,राधेश्याम पवार, रमेश सोलंकी, गोविंद पवार, परमानन्द चौहान, जुवारसिंह पवार, रमेश चौहान, रामलाल पवार, कृष्णा राठौर आदि का सहयोग रहा।यह जानकारी बगदीराम चौहान द्वारा दी गई ।
इसी प्रकार ग्राम खरसोडा मे बाबा रामदेव का विशाल भंडारे सम्पन्न
भादवी बीज पर्व पर बाबा रामदेव मंदिर परिसर खरसोडा मे भंडारे का आयोजन किया गया।बाबा रामदेव मंदिर मेें ध्वजा, नारियल चढ़ाकर भंडारे में भोजन प्रसादी का वितरण किया गया।
ग्राम के युवा वर्ग ने बड़ी ही मेहनत के साथ इस कार्य को संपन्न करवाया गया।विगत 5 वर्षो से यह आयोजन होता आ रहा है।सभी ग्रामवासियों ने जुलूस और भंडारे के लिए तन, मन, धन से समिति को सहयोग प्रदान किया।
भंडारे में भोजन प्रसादी के लिए गांव के ग्रामीणजन बड़ी संख्या मे पधारे।
Tags
dhar-nimad