10 दिन के लिए मांसाहार विक्रय पर प्रतिबंध हो | 10 din ke liye mansahar vikray pr pratiband ho

10 दिन के लिए मांसाहार विक्रय पर प्रतिबंध हो 

10 दिन के लिए मांसाहार विक्रय पर प्रतिबंध हो

धामनोद (मुकेश सोडानी) - स्थानीय जैन समाज ने थाना परिषद धामनोद में तहसीलदार के नाम का सभी समाज जनों ने मिलकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि आगामी पर्यूषण पर्व को लेकर नगर में जगह-जगह मांसाहार विक्रय की दुकानें लगी  है इसी को लेकर स्थानीय जैन समाज ने ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद थे ज्ञापन में बताया कि जैन मंदिर के आसपास भी अंडे एवं अन्य दुकानें ठेले पर संचालित की जा रही है गौरतलब है कि जैन समाज अहिंसक समाज में माना जाता है इसी को लेकर समस्त मांस विक्रय की दुकानें बंद करवाने के लिए मिलकर  अनुग्रहित किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post