पुर्व विधायक निर्मला जी भुरिया के नेतृत्व मे भाजपा ने दिया धरना | Purv vidhayak nirmala ji bhuriya ke netratv main bhajpa ne diya dharna

पुर्व विधायक निर्मला जी भुरिया के नेतृत्व मे भाजपा ने दिया धरना

पुर्व विधायक निर्मला जी भुरिया के नेतृत्व मे भाजपा ने दिया धरना

पेटलावद (मनीष कुमट) - कांंग्रेस सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का लगाया आरोप ,कमलनाथ कर रहे हैं प्रदेश की जनता के साथ धोखा ,जनता की मुलभुत सुविधा को कर रहे नजर अंदाज..किसानों की फसल का जल्द से जल्द करवाये सर्वे ओर तत्काल मुआवजा दे वर्ना करेगे बडा आन्दोलन ,झुठ बोलकर धोखे से बनाई कमलनाथ ने सरकार ,गरीबों ,किसानों, व आदीवासी भाई का ना बनाये मजाक उन्होंने कांंग्रेस पर विश्वास कर वोट दिया था हम किसी भी सुरत मे विश्वासघात नही होने देगे।आज सरकार का कोई मंत्री इनकी सुध नहीं ले रहा है ।अव्यवस्थाओ का अंबार है ,तु चल मे आया नही चलेगा कुम्कर्ण की नींद से जागना होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post