पुलिस ने अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ एक आरोपी को पकड़ा | Police ne awedh pistol or kartus ke sath ek aaropi ko pakda

पुलिस ने अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ एक आरोपी को पकड़ा

पुलिस ने अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ एक आरोपी को पकड़ा

अंजड (शकील मंसूरी) - पुलिस ने अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी से पूछताछ की जा रही थी। थाना प्रभारी गिरीश कुमार कवरेती ने बताया कि अंजड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हरणगांव निवासी शुभम पिता जगदीश जायसवाल कि किराना दुकान से 1 अवैध देशी पिस्टल व दो राउंड कारतूस जप्त किया गया है । मुखबिर की सूचना पर थाना थाना प्रभारी , सहा उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंग.ठाकुर , आरक्षक विकेश जमरे ने आरोपी कि.दुकान पर घेराबंदी कर शुभम को धरदबोचा और उसके पास से एक देशी पिस्टल व दो राउंड गोलियां जब्त किए गये है। पुलिस द्वारा आरोपी से पुछताछ कि जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post