अनाथ बच्चों के मध्य मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिवस
थांदला (कादर शेख) - अटल सामाजिक सेवा संस्था के बैनर तले संस्था के सदस्यों तथा अन्य गणमान्यजनों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 69वां जन्मदिवस अनाथ बच्चों के मध्य मनाया गया। महर्षि श्रद्धानंद अनाथ आश्रम अंतरवेलिया में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अटल सामाजिक सेवा संस्थान के संचालक राजू धानक तथा रोटरी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष व समाजसेवी भरत मिस्त्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व से बच्चों को रूबरू कराया। वक्ताद्वय द्वारा प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने की अपील उपस्थित बच्चों से की। इस अवसर पर पप्पू धानक, पूर्व सरपंच बदिया, सोमला भगत, बाबू कटारा, जीवन परमार निनामा आदि उपस्थित थे। अंत में समस्त बच्चों को बिस्किट वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन अभिभावक जवसिंह परमार तथा आभार जगदीश पाटीदार ने व्यक्त किया।
Tags
jhabua