बालिपूर में नार्मदीय समाज की पत्रिका अभिरुचि का विमोचन किया गया | Balipur main narmadiy samaj ki patrika abhiruchi ka vimochan

बालिपूर में नार्मदीय समाज की पत्रिका अभिरुचि का विमोचन किया गया

बालिपूर में नार्मदीय समाज की पत्रिका अभिरुचि का विमोचन किया गया

मनावर (पवन प्रजापत) - समीप ग्राम बालिपूर के श्री अम्बिका आश्रम मेंं नार्मदीय समाज की अभिरुचि पत्रिका के 30 वर्ष पूर्ण होने एवं नार्मदीय समाज के बुजुर्गों तथा भगवताचार्यों का साहसिक कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया। अम्बिका आश्रम के संत योगेश महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि डॉ जयप्रकाश मलतारे, विशेष अतिथी नार्मदीय महासभा के अध्यक्ष सुभाष महोदय थे । विशेष अतिथि शुभम गीते रायपुर, ओम उपाध्याय , विनोद चोरे, राजेन्द्र पारे खंडवा, प्रमोद बिल्लोरे खरगोन, भास्कर राव उपाध्याय बड़वानी विशेष अतिथि थे। अतिथियों द्वारा गुरुदेव की पूजा अर्चना की गई । सरस्वती वंदना अंकिता गीते ,सीमा उपाध्याय द्वारा प्रस्तुत की गई। अतिथि द्वारा बुजुर्ग लोगों का सम्मान किया गया । आश्रम सतायू होने वाले बूर्जुग भूरीबाई बरवे, त्रिभुवन मण्डलोई , बद्री प्रसाद केसरे,गोदावरी बाई शर्मा , कमलाबाई डोंगरे का बालीपुर आश्रम की ओर से शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। समाज के भागवताचार्य पीयूष शर्मा सत्यधाम आश्रम कसरावद, शैलेन्द्र जोशी आसनगांव, पंकज जोशी गोलवाड़ी, दुर्गाशंकर तारे सनावद का अभी सम्मान किया गया। समाज के वरिष्ठ साहित्यकारों और विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा अभिरुचि पत्रिका का विमोचन किया गया। अभिरुचि पत्रिका के प्रबंध संपादक डॉ विनोद उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर पर खरगोन के नरेंद्र जोशी द्वारा मनोविनोद पुस्तक का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन नविन अत्रे ने किया।

Post a Comment

0 Comments