बांध क्षेत्र में विस्थापितों के लिए लगाया जाएगा कैंप | Baandh shetr main visthapito ke liye lagaya jaega

बांध क्षेत्र में विस्थापितों के लिए लगाया जाएगा कैंप

बांध क्षेत्र में विस्थापितों के लिए लगाया जाएगा कैंप

ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में ओकारेश्वर बांध को पूर्ण  क्षमता से भरा जाना है उक्त कार्य हेतु कार्य योजना तैयार की जाना है ओकारेश्वर बांध परियोजना के अंतर्गत निर्मित बांध को पूर्ण क्षमता से भरे जाने पर निम्न गांवों के परिवार प्रभावित होंगे जिन्हें मुआवजा भुगतान उपरांत विस्थापन की कार्रवाई की जा रही है

इस संबंध में लगभग 11 गांव प्रभावित होंगे जिसमें ग्राम घोगलगांव. एखंड .टोकी. केलावा बुजुर्ग. बिलाया. कामनखेड़ा. सक् तापुर. सुकवा .गोलसैलानी.  हरबंसपुरा. टेमाचा .आदि गांव शामिल होंगे जिसकी प्रशासन द्वारा पूर्ण तैयारी प्रारंभ कर दी है 11 गांव में रिकॉर्डर अनुसार 651 मकान पाए गए परिवार की सूची में 394 मकान शामिल अन्य अतिक्रमण के 257 मकान शामिल हैं

मांधाता तहसीलदार उदय मंडलोई ने जानकारी देते हुए बताया कि

अन्य स्थानों पर विस्थापित परिवारों को मूलभूत सुविधा अर्थात राशन कार्ड गैस कनेक्शन आधार कार्ड वोटर कार्ड स्कूली बच्चों के प्रवेश संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज तैयार करने संबंधी कार्यवाही हेतु 16 सितंबर सोमवार 17 सितंबर एवं 18 सितंबर को तहसील कार्यालय मांधाता में विशेष कैंप का आयोजन किया गया है 
उक्त दस्तावेजों एवं मूल सुविधाएं प्रदान किए जाने की कार्रवाई इस कैंप में की जाएगी जिसमें लगभग सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद होंगे 

नर्मदा  क्षेत्र के डूब प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए जो विस्थापित अन्य स्थानों पर हो रहे हैं उनके स्थापन में किसी प्रकार असुविधा ना हो इस कार्य हेतु मंगलवार और बुधवार मांधाता तहसील कार्यालय में 11:00 बजे से 5:00 बजे तक कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं

क्या कहते हैं जिम्मेदार

उच्चन्यायालय के आदेश के पालन में ओकारेश्वर बांध को पूर्ण क्षमता से भरा जाना है वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ओंकारेश्वर बांध परियोजना के अंतर्गत 11 ग्रामों के परिवार प्रभावित होंगे जिन्हें मुआवजा भुगतान उपरांत विस्थापन की कार्रवाई की जाना है इस हेतु मांधाता तहसील कार्यालय में दो दिवसीय कैंप लगाया जा रहा है श्रीमती ममता खेडे
 एस डी एम  पुनासा

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News