श्री नारायणदासजी रोटरी डायलिसिस सेंटर (किडनी केयर यूनिट) का शुभारंभ | Shri narayandas ji rotary dylisis center

श्री नारायणदासजी रोटरी डायलिसिस सेंटर (किडनी केयर यूनिट) का शुभारंभ

श्री नारायणदासजी रोटरी डायलिसिस सेंटर (किडनी केयर यूनिट) का शुभारंभ

सेंधवा (रवि ठाकुर) - श्री नारायणदासजी हॉस्पिटल सेंधवा चिकित्सा क्षेत्र में निरंतर विस्तार के तारतम्य में लाये है अत्याधुनिक मशनरी द्वारा सुसज्जित डायलिसिस सेन्टर किडनी केयर यूनिट का शुभारंभ मरीज मनोज गुप्ता निवासी जुलवानिया को डायलिसिस करके किया गया किया गया हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि सेंधवा विधायक ग्यारसीलाल रावत,नगर पालिका परिषद सेंधवा अध्यक्ष बसन्ती बाई यादव,नारायण दास हॉस्पिटल सेंधवा  का अध्यक्ष एवं समाज सेवी विष्णु प्रसाद यदाव रोटरी क्लब सेंधवा के अध्यक्ष गौरव तायल,लायंस क्लब सेंधवा अध्यक्ष गोपाल तायल द्वारा किया गया।

श्री नारायणदासजी रोटरी डायलिसिस सेंटर (किडनी केयर यूनिट) का शुभारंभ

डायलिसिस सेंटर की सुविधाओं के सम्बंध में जानकारी देते हुए रोटरी क्लब सेंधवा के अध्यक्ष गौरव तायल ने बताया की इस सेन्टर के द्वारा डायलिसिस की सुविधा मात्र 700/-रुपये के न्यूनतम शुल्क पर मरीजो हेतु उपलब्ध की जाएगी एवं आवश्यक सामग्री भी अत्यंत न्यूनतम शुल्क 850/- रुपये में प्रदान की जाएगी साथ ही आवश्यक लैब जांचों पर  भी 30% की छूट दी जाएगी साथ ही साथ ओर अधिक सुविधाओ के लिए भी प्रयास किया जाएगा सेंधवा  विधायक ग्यारसीलाल रावत द्वारा भी अपने संबोधन में उक्त यूनिट के संचालन हेतु हर तरह की शासकीय मदद का भरोसा दिया उक्त कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्य एवं शहर के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रोफेसर कालू राम शर्मा द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post