अतिवृष्टि से किसानों की फसलें चौपट
धामनोद (मुकेश सोडानी) - लगातार हो रही बरसात ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है सभी दूर फसलें सड़ रही है कभी पानी की किल्लत को लेकर तो कभी अधिक वर्षा कुदरत की अलग-अलग मार से किसान अब आहत है लगातार बरसात में किसानों की फसलें पूर्ण रूप से खराब कर दी है धामनोद के बाहरी छात्र पर रहने वाले किसान दिलीप पटेल ने बताया कि 10 बीघा के कपास में करीब 5 बीघा का कपास पूर्ण रूप से सड़ गया सड़े हुए कपास से कपास को बिन कर अलग कर रहे हैं ताकि जो लागत लगी वह निकल जाए इसके अलावा आसपास के किसान धर्मेंद्र कुशवाह राधेश्याम पाटीदार आदि ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सोयाबीन कपास और अन्य फसलें बुरी तरह से प्रभावित हुई है यदि बरसात अब भी नहीं थमी तो बची हुई शेषफल भी पूर्ण रूप से खत्म हो जाएगी
Tags
dhar-nimad
