ब्रेक फैल कंटेनर ने आगे चल रहे लोडिगं रिक्शे को टक्कर मारी
गणपती घाट पर फिर हादसा
धामनोद/गणेश घाट (मुकेश सोडानी) - राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपती घाट पर शुक्रवार सुबह करीब 5:00 बजे फिर एक हादसा हो गया घाट उतर रहे कंटेनर के ब्रेक फेल होने से आगे चल लोडिंग रिक्शा को टक्कर मारते हुए पहाड़ी में जा घुसा हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई जानकारी के अनुसार इंदौर की तरफ से आकर गणपती घाट उतर रहा कंटेनर क्र आर जे 32 जीबी 7372 के ब्रेक फेल होने से कंटेनर अनियंत्रित होकर आगे चल रहे हैं एक लोडिंग रिक्शा को पीछे से जोरदार टक्कर मारकर पहाड़ी में जा घुसा टक्कर लगते ही लोडिंग रिक्शा सड़क पर ही पलट गया मौके पर एंबुलेंस पहुंची हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई गौरतलब है कि पुलिस के द्वारा जिगजैग लगाने के प्रयास के बाद करीब दो माह दुर्घटनाओं पर अंकुश लग गया था लेकिन विगत 1 सप्ताह में यहां पर फिर कई दुर्घटनाएं होने लगी है
Tags
dhar-nimad
